Residents of Alinagar Face Poor Infrastructure and Water Supply Issues जर्जर मार्ग से होकर गुजरने को विवश हैं अलीनगरवासी, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsResidents of Alinagar Face Poor Infrastructure and Water Supply Issues

जर्जर मार्ग से होकर गुजरने को विवश हैं अलीनगरवासी

Mau News - मऊ के अलीनगर मोहल्ले के निवासियों को जर्जर सम्पर्क मार्ग और खराब जलापूर्ति से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कर्मचारियों द्वारा समय पर कूड़ा उठाने में भी लापरवाही बरती जा रही है। मोहल्ले के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 7 May 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
जर्जर मार्ग से होकर गुजरने को विवश हैं अलीनगरवासी

मऊ। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत अलीनगर मोहल्ले के वाशिंदें जर्जर सम्पर्क मार्ग से होकर गुजरने को विवश हैं। वहीं सफाई कर्मचारियों द्वारा समय से कूड़े का उठान भी नहीं किया जाता है। साथ ही शुद्ध पेयजल के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। समस्याओं के बाबत कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत किया गया, बावजूद अबतक समस्या का समाधान नहीं किया गया। अलीनगर मोहल्ले में लगभग छह हजार से अधिक लोग निवास करते हैं। मोहल्ले की घनी आबादी होने के बाद भी यहां पर सुविधाओं का टोटा है। मोहल्ले की सबसे बड़ी समस्या जर्जर सम्पर्क मार्ग है। मोहल्ले के मुख्य मार्ग से लेकर अंदर तक के गलियों का रास्ता काफी जर्जर हो चुका है।

जर्जर रास्ते से होकर गुजरने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मोहल्ले के निवासी सेराज अहमद, जयकिशुन, धर्मेन्द्र कुमार, अजय तिवारी ने बताया कि मार्ग जर्जर होने से आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के मौसम में लोगों को उठानी पड़ती है। बारिश के मौसम में जर्जर रास्ते पर पानी भर जाता है, इससे आवागमन काफी मुश्किल हो जाता है। महिलाओं, स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगों को रास्ते से होकर जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं मोहल्ले के अंदर के अधिकतर नालियां भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। क्षतिग्रस्त नालियां जगह-जगह जाम होने से लोगों के घरों का गंदा पानी बीच रास्ते में ही बहता है। वहीं नगर पालिका की तरफ से कूड़े का उठान भी समय से नहीं किया जाता है। मोहल्ले की समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया, लेकिन समस्या अभी जस की तस पड़ी हुई है। मोहल्ले की समस्या का समाधान नहीं होने से मोहल्लेवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से ताले में बंद पड़ा है खराब नलकूप अलीनगर मोहल्ले में जलापूर्ति के लिए स्थापित नलकूप काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है। मोहल्ले के लोगों ने बताया नलकूप खराब होने से पेयजलापूर्ति यहां से नहीं किया जाता है। मोहल्ले से कुछ दूर स्थित दूसरे नलकूप से पेयजलापूर्ति किसी तरह से किया जाता है। खराब नलकूप को सही कराने के लिए कई बार स्थानीय लोगों ने मांग किया, लेकिन अबतक नलकूप को सही नहीं किया गया। पेयजल के लिए गर्मी के समय में सबसे ज्यादा लोगों को दिक्कतों का सामना पड़ता है। मोहल्ले के निवासी सतिराम, न्याज, हसनैन, एजाज ने बताया पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण गर्मी के मौसम में प्यास बुझाना काफी मुश्किल होता है। इसलिए जनहित में नलकूप को जल्द से जल्द सही कराना आवश्यक है। बोले लोग किसी भी मोहल्ले का विकास मुकम्मल रास्ते से ही होता है, मोहल्ले में रास्ता काफी बदहाल पड़ा है। इसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रास्ते को दुरुस्त कराना आवश्यक है। -फेकू। मोहल्ले में कूड़े का उठान समय से नहीं किया जाता है। हालत ये है कि यहां पर सफाई कर्मचारी मनमाने तरीके काम करते हैं। इस कारण जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा रहता है। कूड़े के लिए मुकम्मल व्यवस्था आवश्यक है। -रामजन्म। यहां पर शुद्ध पेयजल के लिए कोई भी विशेष इंतजाम नहीं किया गया है। नगर पालिका का नलकूप काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है, अबतक नलकूप की मरम्मत नहीं किया जा सकता है। किसी तरह से दूसरे नलकूप से जोड़कर जलापूर्ति की जाती है। -प्रवीन। मोहल्ले के अंदर के जर्जर रास्तों को सही कराना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि जर्जर सम्पर्क मार्ग के कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है। रास्ता खराब होने से आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। -डॉ. फैयाज। मोहल्ले में साफ-सफाई के अभाव में नालियां जाम पड़ी हुई हैं, जाम नालियों के कारण पानी निकासी नहीं हो पा रहा है। कर्मचारी कभी-कभी आते है, लेकिन सफाई के नाम पर सिर्फ कोरम ही पूरा किया जाता है। मोहल्ले में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करना बहुत आवश्यक है। -शंभू। मोहल्ले में बिजली का पोल कुछ ही स्थानों पर लगाया गया है, इसके कारण लोगों को लंबा केबल का तार खिंचकर बिजली आपूर्ति के लिए ले जाना पड़ता है। वहीं मोहल्ले में पर्याप्त रोशनी की भी व्यवस्था नहीं की गई है। इस कारण दिन ढलते ही अंधेरा छा जाता है। पर्याप्त बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करना बहुत ही आवश्यक है। -इफ्तेखार अहमद। जलनिकासी की समस्या का जल्द निराकरण होगा अलीनगर मोहल्ले में नगर पालिका की तरफ से पर्याप्त सुविधाएं प्रदान की गईं हैं। सम्पर्क मार्ग और जलनिकासी की समस्या का निराकरण जल्द ही सर्वे करके कर दिया जाएगा। नगर पालिका प्रशासन की तरफ से सभी मोहल्लों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे नागरिकों को विशेष परेशानी का सामना न करना पड़े। -दिनेश कुमार, ईओ, नगर पालिका, मऊ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।