पाक से तनातनी के बीच संभल भी हुआ चौकन्ना, मॉकड्रिल आज
Sambhal News - भारत सरकार ने युद्ध की स्थिति के लिए गाइडलाइन जारी की है। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने सिविल डिफेंस प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें मॉक ड्रिल, एयर...

भारत सरकार से युद्ध की गाइडलाइन जारी होने के बाद कलक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने युद्ध आपदाओं को लेकर सिविल डिफेंस के प्रतिनिधियों संग बैठक की। इसमें सैनिक कल्याण बोर्ड, एनसीसी, एनएसएस, युवा कल्याण सिविल डिफेंस, अग्निशमन, होमगार्ड, आपदा प्रबंधन व स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों को 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल समेत अन्य जरूरी निर्देश दिए। मंगलवार को आयोजित बैठक में एसपी ने एयर रेड वार्निंग सिस्टम, अर्ली वार्निंग सिस्टम, लोकेशन, कंट्रोल रूम, शेडों कंट्रोल रूम, रेस्क्यू ऑपरेशन, डिपो मैनेजमेंट आदि के बारे में जानकारी दी। एसपी ने कहा कि युद्ध जैसी स्थिति से पहले विभागीय व सिविल डिफेंस प्रशिक्षण, एंबुलेंस का रोल, अस्पतालों का चिन्हीकरण किया जाएगा।
चिकित्सक, नर्स, फार्मासिस्ट अस्पतालों के मुताबिक रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। प्रमुख सेवाएं व उनका उपयोग की जानकारी दी। अस्पतालों के अनुसार रिपोर्ट करने को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने सिविल डिफेंस से मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी ली। इस पर सिविल डिफेंस के प्रतिनिधि ने बताया कि गुन्नौर में 179 वॉलंटियर काम कर रहे हैं। इसके अलावा जिले में सेना व अन्य फोर्स से 1875 सेवानिवृत सैनिक मौजूद हैं। डीएम ने कहा कि 75 वर्ष की आयु से कम व अधिक आयु वाले सेवानिवृत सैनिकों की सूची बनाई जाए। डीएम ने कहा कि शहर व गांव के लोगों को सक्रिय किया जाए। हर विभाग अपने दायित्वों को समझें। आपदा मित्र अपने शेष मित्रों को आपदा मित्र का प्रशिक्षण दें। ट्रेनर्स व अप्रशिक्षित की सूची तैयार की जाए। गांवों में प्रशिक्षण को जगह चिन्हित करते हुए प्रथम चरण में 14 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित पीएम श्री विद्यालयों के गांवों में स्थित युवक मंगल दल व महिला मंगल दल को सक्रिय किया जाए। इस बीच होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, युवा कल्याण, युवक मंगल व महिला मंगल दल से जुड़े लोगों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी कलक्टर विनय कुमार मिश्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी केके ओझा, आपदा विशेषज्ञ अच्युत यादव, जिला कमांडेंट होमगार्ड ज्ञान प्रकाश सिंह, चीफ वार्डन सिविल डिफेंस योगेंद्र सिंह समेत डीओ पीआरडी हरिप्रेम, डॉ. शीतल, स्काउट गाइड के डॉ. राजीव कुमार व डीआईओ बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे। युद्ध की स्थिति में शांत रहें, अफवाहों से बचें डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि यदि युद्ध की स्थिति आती है तो, ऐसी स्थिति में शांत रहें और अफवाहों से बचें। घबराएं नहीं, स्थिति की गंभीरता को समझें। सरकार व प्रशासन की ओर से जारी अधिकारिक सूचनाओं पर ही विश्वास करें। रेडियो, टेलीविजन या आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से जानकारी लेते रहें। इसके अलावा बंकर व सुरक्षित स्थानों की पहचान करें और सुरक्षित स्थानों पर ही आश्रय लें। जरूरी सामान व आपातकालीन स्वास्थ्य किट तैयार रखें। सुरक्षा व सर्तकता बनाए रखने तथा सामुदायिक प्रयासों में भाग लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।