Drainage Issues in Koiriyapar Local Residents Demand Action भरपुरवा में जाम नाली की सफाई कराने की मांग, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsDrainage Issues in Koiriyapar Local Residents Demand Action

भरपुरवा में जाम नाली की सफाई कराने की मांग

Mau News - कोईरियापार ग्रामसभा में जलनिकासी के लिए बने नाले की सफाई न होने से जाम हो गया है। स्थानीय लोग श्रमदान कर सफाई करते हैं, लेकिन सफाईकर्मियों की उदासीनता के कारण समस्या बनी हुई है। बरसात में स्थिति और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 7 May 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
भरपुरवा में जाम नाली की सफाई कराने की मांग

कोईरियापार। कोपागंज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत कोईरियापार ग्रामसभा के मौजा भरपुरवां में जलनिकासी के लिए बना नाला सफाई के अभाव में पूरी तरह से जाम हो गया गया है। सफाईकर्मियों की उदासीनता के चलते कई बार लोगों ने श्रमदान करके जाम नालियों को सफाई किया, लेकिन समुचित रूप से सफाई के अभाव में नाली बार-बार जाम हो जा रही है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को कीचड़युक्त जलजमाव से गुजरना पड़ता है। शिकायत के बाद भी सफाई नहीं होने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामसभा की बासमती का कहना है कि ग्रामसभा में जगह-जगह जाम नालियों से लोग काफी परेशान है।

सबसे बुरी स्थिति बरसात के दिनों में होती है। नाली जाम होने के कारण पानी नहीं निकल पाता है। योगेंद्र का कहना है कि गांव में नियुक्त सफाईकर्मियों को कभी-कभार ही देखा जाता है और वह जनप्रतिनिधि के यहां बैठकर चला जाता है। जियाउल्लाह अंसारी और सज्जाद अहमद का कहना है कि गांवों में नियुक्त सफाईकर्मी जनप्रतिनिधि की मिलीभगत से समुचित रूप से कार्य नहीं कर रहे हैं, जिससे नालियों में जलजमाव और रास्तों में घास-फूस का अम्बार लगा हुआ है। इस सम्बंध में गांव और कस्बावासियों ने शासन और प्रशासन को अवगत कराते हुए शीघ्र जलनिकासी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।