10.11 करोड़ से बनेगा बहुमंजिलीय पार्किंग व बहुउद्देशीय हॉल
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में नगर पालिका टाउन हाल मैदान में 10.11 करोड़ की लागत से बहुमंजिलीय पार्किंग और बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण करेगी। इसके अलावा, पालिका कार्यालय के पास खाली भूमि पर 1.82 करोड़ की लागत से...

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका टाउन हाल मैदान में 10.11 करोड के खर्च से बहुमंजिलीय पार्किंग व बहुउद्देशीय हॉल बनेगा। वहीं पालिका कार्यालय के समीप खाली पडी भूमि पर करीब 1.82 करोड़ की धनराशि से पुस्तकालय और डिजिटल पुस्तकालय बनाया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका ने मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत शासन को प्रस्ताव भेजा हुआ है। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत शहरी क्षेत्र में बहुत बदलाव होने जा रहे है। इस योजना के तहत नगर पालिका प्रशासन के द्वारा शहर में विभिन्न कार्य कराए जाएगे। टाउन हाल मैदान की पार्किंग को नया रूप दिया जाएगा। यहां पर बहुमंजिलीय पार्किंग और बहुउद्देशीय हॉल नगर पालिका के द्वारा बनाया जाएगा।
इसके लिए करीब 10.11 करोड़ की धनराशि खर्च होगी। इसके अलावा नगर पालिका कार्यालय के समीप खाली भूमि पडी हुई है। इस भूमि पर पुस्तकालय और डिजिटल पुस्तकालय बनाया जाएगा। जिसके निर्माण में करीब 1.82 करोड की धनराशि खर्च होगी। यह दोनों प्रस्ताव नगर पालिका के द्वारा शासन स्तर पर भेजे गए हैं। शासन से स्वीकृति के बाद शीघ्र काम शुरू कराया जाएगा। -------------------- कोट: टाउन हाल मैदान में करीब 10.11 करोड की धनराशि से बहुमंजिलीय पार्किंग व बहुउद्देश्य हॉल बनाया जाएगा। वहीं पालिका कार्यालय के समीप खाली पडी भूमि पर 1.82 करोड़ के खर्च से पुस्तकालय एवं डिजिटल पुस्तकालय बनाया जाएगा। उक्त कार्य मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत कराए जाएंगे। कपिल कुमार, जेई निर्माण विभाग नगर पालिका मुजफ्फरनगर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।