Emergency Preparedness Mock Drill Conducted in Lakhisarai for Disaster Management आपातकालीन स्थिति से निबटने को लेकर बजेगा हूटर, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsEmergency Preparedness Mock Drill Conducted in Lakhisarai for Disaster Management

आपातकालीन स्थिति से निबटने को लेकर बजेगा हूटर

आपातकालीन स्थिति से निबटने को लेकर बजेगा हूटर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 7 May 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
आपातकालीन स्थिति से निबटने को लेकर बजेगा हूटर

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आपातकालीन और आपदा से निपटने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सजग नजर आ रहा है। व्यापक मॉक ड्रिल जागरूकता की तैयारी की गई है। जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, सिविल डिफेंस, स्काउट एंड गाइड, आपदा मित्र, आंगनबाड़ी सेविकाएं, टोला सेवक, तालिमी मरकज के सदस्य और शिक्षकगण सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा और अपातकालिन की स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना है। प्रशासन ने निर्देश दिया है कि जिले के सभी थाने अपने-अपने क्षेत्रों में सायरन बजाकर लोगों को जागरूक करें और आपदा के समय अपनाए जाने वाले उपायों की जानकारी दें।

आम लोगों को यह बताया जाएगा कि आपदा और अपातकालिन के समय उन्हें क्या करना चाहिए। पुलिस बल सायरन के माध्यम से जनता को सतर्क करने का कार्य करेगा। गौरतलब है कि पिछली बार इस तरह की युद्ध स्तर की मॉक ड्रिल वर्ष 1971 में हुई थी। हालांकि तब के मुकाबले अब संसाधनों और तकनीकों में काफी सुधार हुआ है। जिले में जहाँ सिविल डिफेंस कमेटी का औपचारिक गठन नहीं हुआ है, वहाँ जिलाधिकारी ने स्थानीय स्तर पर वैकल्पिक व्यवस्थाएं तैयार की हैं। आपदा की स्थिति में लोगों को फौरन मदद पहुंचाई जा सके, इसके लिए विभिन्न विभागों के कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। आपदा मित्र और स्काउट एंड गाइड को प्रशिक्षित कर स्टैंडबाय पर रखा गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत सेवा में लगाया जा सके। साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाएं, टोला सेवक, तालिमी मरकज के सदस्य और शिक्षक समुदाय को भी आपदा और अपातकालिन के समय सहायता देने के लिए तैयार रखा गया है। इन सभी को विभिन्न परिदृश्यों में कार्य करने की ट्रेनिंग दी गई है। इस मॉक ड्रिल के जरिए प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। यह देखा जाएगा कि वास्तविक आपदा और अपातकालिन की स्थिति में क्या व्यवस्थाएं काम करेंगी और किन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है। इससे न केवल प्रशासन की तत्परता परखने का मौका मिलेगा, बल्कि आम जनता में भी आपदा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत पाक युद्ध के हालात को मद्देनजर रखते हुए। भारत के गृह मंत्रालय के आह्वान पर 7 मई 2025 को सिविल डिफेंस ड्रिल यानी नागरिक सुरक्षा का अभ्यास करेंगे जो कि पूरे भारत में कराया जाएगा, इसको देखते हुए भारत स्काउट और गाइड जिला लखीसराय के कैडेटों के द्वारा सिविल डिफेंस रिहर्सल, जो जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर अंतर्गत भारत स्काउट गाइड जिला कार्यालय लखीसराय में भी, एक सिविल डिफेंस ड्रिल यानी नागरिक सुरक्षा अभ्यास का आयोजन किया जाएगा। डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि सरकार के द्वारा जिला में कोई निर्देश का पत्र नही मिला है बावजूद आपदा और अपातकालिन से निपटने के लिए अपादा विभाग तैयार है। जिला प्रशासन ने अपील की है कि शिक्षा विभाग कार्यालय के पास स्काट एंड गाईड का छोटा सा मॉक ड्रिल सह जागरूकता के दौरान लोग सहयोग करें और घबराएं नहीं, क्योंकि इसका उद्देश्य सभी को जागरूक और तैयार करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।