Biker Shot Man Seriously Injured Near Khedan Maharaj बेखौफ बदमाशों ने बाइक चालक को मारी गोली, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsBiker Shot Man Seriously Injured Near Khedan Maharaj

बेखौफ बदमाशों ने बाइक चालक को मारी गोली

कुमारखंड के खेदन महाराज स्थान के पास मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक अधेड़ व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान अजीत कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे सीएचसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 7 May 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
  बेखौफ बदमाशों ने बाइक चालक को मारी गोली

कुमारखंड, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के खेदन महाराज स्थान के समीप मंगलवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर एक अधेड़ व्यक्ति को गोली मारकर कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना 112 पुलिस वाहन को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकत्सिक ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल की स्थित बहुत ही नाजुक बतायी जा रही है। गोली सिर में लगी है। घायल व्यक्ति की पहचान पुरैनी प्रखंड के कुरसंडी पंचायत स्थित वासुदेवपुर वार्ड छह निवासी लक्ष्मीकांत चौधरी के पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गयी है।

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति रामगंज से कुमारखंड की ओर जा रहा था। खेदन महाराज स्थान के समीप बदमाशों ने उसे गोली मार दी। उधर घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।