ram janki mandir rs one crore idol theft in siwan district बिहार के इस जिले में राम-जानकी मंदिर में चोरी, 300 साल पूरानी मूर्ति ले गए चोर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsram janki mandir rs one crore idol theft in siwan district

बिहार के इस जिले में राम-जानकी मंदिर में चोरी, 300 साल पूरानी मूर्ति ले गए चोर

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह कुछ लोग मंदिर की सफाई करने के लिए पहुंचे। मंदिर पहुंचने के बाद देखा कि मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ है। जब ग्रामीण मंदिर के गर्भ गृह के अंदर गए तो भगवान राम और माता सीता की मूर्ति गायब थी। मूर्ति गायब होने की सूचना मिलते ही गांव के लोगों में हड़कंप मच गया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, जीरादेई, सीवानWed, 7 May 2025 08:22 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के इस जिले में राम-जानकी मंदिर में चोरी, 300 साल पूरानी मूर्ति ले गए चोर

बिहार के सीवान जिले में सुरवल गांव के राम-जानकी मंदिर में स्थापित श्रीराम और जानकी की मूर्ति की चोरी सोमवार की रात कर ली गई। चोरों ने मंदिर का गेट तोड़कर गर्भ गृह में रखे भगवान श्रीराम व माता जानकी की दो फुट ऊंची मूर्ति को चुराया। मूर्ति लगभग 300 वर्ष पुरानी नीलम पत्थर से बनी हुई थी। मूर्ति की कीमत करोड़ रुपए से अधिक आंकी जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह कुछ लोग मंदिर की सफाई करने के लिए पहुंचे। मंदिर पहुंचने के बाद देखा कि मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ है। जब ग्रामीण मंदिर के गर्भ गृह के अंदर गए तो भगवान राम और माता सीता की मूर्ति गायब थी। मूर्ति गायब होने की सूचना मिलते ही गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई।

ये भी पढ़ें:पीओके में एयर स्ट्राइक के बाद बिहार में मॉक ड्रिल, इन 7 जिलों में बजेगा सायरन
ये भी पढ़ें:संभल कर रहिए! बिहार के 5 जिलों में ठनका गिरने की चेतावनी, कब से चलेगी लू; पढ़ें

इसके बाद स्थानीय लोगों ने ही मूर्ति चोरी की सूचना थाने की पुलिस को दी। लेकिन ग्रामीणों की सूचना के बाद भी पुलिस के जल्दी नहीं पहुंचने पर लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पूर्वजों ने लगभग 300 वर्ष पूर्व मंदिर की स्थापना की थी। वहीं, थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों का आवेदन मिला है। चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पटना में सुरक्षा सख्त, गांवों में भी पहरा
ये भी पढ़ें:पटना में कर्मभूमि एक्सप्रेस में यात्रियों से लूटपाट. पिटाई कर नगदी और गहने ले गए