गाजियाबाद में एनकाउंटर, पुलिस ने गोलीबारी के बाद 4 को पकड़ा
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में खड़ी कारों से लैपटॉप और नकदी चुराने के चार आरोपियों को पुलिस ने एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया, जिनमें दो पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में खड़ी कारों से लैपटॉप और नकदी चुराने के चार आरोपियों को पुलिस ने एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया, जिनमें दो पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने बतााय कि चारों तरफ से घिर जाने के बाद आरोपियों ने पुलिस पर गोली चलाई थी, जिस कारण पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। इसमें दो बदमाशों को गोली लगी है।
वेव सिटी की सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रियांशी पाल ने बताया कि मुठभेड़ क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में सोमवार/मंगलवार की रात करीब 1:30 बजे हुई। एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हाई-राइज सोसायटी के पास खड़ी एक ऑटो-रिक्शा और दो मोटरसाइकिलों को घेर लिया, जहां चार संदिग्ध ऑटो के अंदर बैठे हुए थे और लक्ष्य की तलाश कर रहे थे।
पाल ने बताया कि पुलिस टीम को देखकर संदिग्धों ने मोटरसाइकिलों पर भागने की कोशिश की, लेकिन वायरलेस अलर्ट के बाद एक अन्य गश्ती दल ने उन्हें रोक लिया। घेरे जाने पर संदिग्धों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलायी, जिससे दो संदिग्धों को पैर में गोली लग गई।
पाल ने बताया कि अन्य दो को बिना किसी चोट के पकड़ लिया गया। आरोपियों की पहचान करण जाट उर्फ सोनू, अनीस, निजाकत अली और गोविंद कश्यप के रूप में हुई है। सभी की उम्र 30 साल के आसपास है। पूछताछ के दौरान उन्होंने ऑर्बिट प्लाजा के पास खड़ी दो गाड़ियों से एक लैपटॉप और 45,000 रुपये की नकदी से भरा बैग चुराने की बात कबूल की।
पुलिस ने दो देसी पिस्टल, दो इस्तेमाल किए गए कारतूस, एक जिंदा कारतूस और लोहे की गेंदों के साथ तीन लोहे की गुलेल बरामद की, जिनका इस्तेमाल दूर से कार की खिड़की के शीशे तोड़ने के लिए किया गया था। एसीपी ने बताया कि आगे की जांच जारी है।