Pakistani Information Minister was lying on a foreign channel anchor shut him up watch VIDEO ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ बोल रहा था पाकिस्तानी मंत्री, विदेशी मीडिया ने कर दी बोलती बंद- VIDEO, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPakistani Information Minister was lying on a foreign channel anchor shut him up watch VIDEO

ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ बोल रहा था पाकिस्तानी मंत्री, विदेशी मीडिया ने कर दी बोलती बंद- VIDEO

एंकर यल्दा हकीम ने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर किए गए हमले के बारे में पाकिस्तानी के मंत्री अताउल्लाह तरार को आड़े हाथों लिया है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ बोल रहा था पाकिस्तानी मंत्री, विदेशी मीडिया ने कर दी बोलती बंद- VIDEO

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम में हुए आतंकवादी हमला का बदला लेते हुए पीओके और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें मिट्टी में मिला दिया। इन हमलों में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इसके बाद एक विदेशी न्यूज चैनल स्काई न्यूज से बात करते हुए पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने जैसे ही झूठ बोलने की कोशिश की तो एंकर ने उनकी बोलती बंद कर दी। इसके वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।

एंकर यल्दा हकीम ने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर किए गए हमले के बारे में पाकिस्तानी के मंत्री अताउल्लाह तरार को आड़े हाथों लिया है। पाकिस्तानी मंत्री दावा कर रहे थे कि पाकिस्तान में कोई आतंकवादी कैंप नहीं है और पाकिस्तान खुद आतंकवाद से पीड़ित है। इसपर स्काई न्यूज की एंकर ने कहा कि आपके रक्षा मंत्री ने ही मेरे ही शो में माना था कि पाकिस्तान पश्चिमी देशों के कहने पर आतंकवाद जैसा गंदा काम कर रहा था।

इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से सवाल किया गया, 'क्या आप यह मानते हैं कि इन आतंकवादी संगठनों को फंड करने और ट्रेनिंग देने का पाकिस्तान का लंबा इतिहास रहा है?' इसपर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा, 'हम यह गंदा काम अमेरिका और ब्रिटेन समेत पश्चिम के लिए 3 दशकों से कर रहे हैं। वो गलती थी और हम इसके कारण भुगत रहे हैं।' इंटरव्यू के दौरान ही उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के होने से भी इनकार कर दिया था। साथ ही TRF यानी द रेजिस्टेंस फ्रंट के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही थी। उन्होंने कहा, 'लश्कर पुराना नाम है। यह अब नहीं है।'