Imam Inam Rabbani Condemns Terrorism and Calls for National Unity आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी : ईमाम रब्बानी, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsImam Inam Rabbani Condemns Terrorism and Calls for National Unity

आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी : ईमाम रब्बानी

गुमला के जामा मस्जिद के ईमाम इनाम रब्बानी ने हाल ही में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या की निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई हर भारतीय की जिम्मेदारी है। ईमाम ने भारतीय सेना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 7 May 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी : ईमाम रब्बानी

गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के थाना रोड स्थित जामा मस्जिद के ईमाम इनाम रब्बानी ने ने कहा कि बीते दिनों आतंकवादियों द्वारा 26 निहत्थे और निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या की गई। जो मानवता पर एक कलंक है और किसी भी सूरत में बर्दाश्त के काबिल नहीं।ईमाम ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सिर्फ सरकार या सेना की नहीं बल्कि हर भारतवासी की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ऐसे नापाक इरादों को देश में पनपने नहीं देना चाहिए, और देश की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर हर नागरिक को सजग रहना चाहिए। भारतीय सेना द्वारा मंगलवार रात आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह कदम जरूरी था और अब वक्त है कि भारत ऐसा करारा जवाब दे जिससे न केवल आतंकवादी,बल्कि कोई भी देश हमारे खिलाफ साजिश रचने से पहले सौ बार सोचे।

ईमाम इनाम रब्बानी ने कहा कि आतंक का फन कुचलना वक्त की जरूरत है और देश की एकता, अखंडता व अमन के लिए हम सबको एकजुट होना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।