शत्रु राष्ट्र चीन व पाकिस्तान पर और सख्त कार्रवाई करे सेना
मोहिउद्दीन नगर के अमन कुमार ने गलवान घाटी में दुश्मनों से लड़ते हुए शहादत दी। उनकी पत्नी मीनू कुमारी ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद सरकार से चीन और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की।...

शाहपुर पटोरी/मोहिउद्दीन नगर, हिटी। मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के सुल्तानपुर पूरब निवासी सुधीर सिंह एवं रेणु देवी के पुत्र अमन कुमार (मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित) ने भारत - चीन बॉर्डर पर अवस्थित गलवान घाटी में दुश्मनों से लड़ते हुए 27 वर्ष से कम उम्र में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। 16 जून 2020 को हुई इस घटना से पूरा परिवार अब तक सदमे में है। इस घटना के 5 वर्ष पूरे होने वाले हैं परंतु शहीद अमन की धर्मपत्नी वीरवधू मीनू कुमारी की आंखों में आज भी उस घटना को लेकर आक्रोश झलक रहा है। वर्तमान में पटोरी प्रखंड कार्यालय में सहायक के पद पर कार्यरत वीरवधू मीनू ने हिंदुस्तान से बात करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा मंगलवार की रात पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक से भारत के शत्रु देशों को सबक लेने की आवश्यकता है।
मीनू ने कहा कि भारत सरकार चीन और पाकिस्तान जैसे देशों के विरुद्ध और कड़ी कार्रवाई करें। जब तक उन देशों को सरकार घुटने पर न ला दे, तब तक उन देशों पर सैन्य कार्रवाई होती रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे देशों से भारत को हर प्रकार का संबंध विच्छेद कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहलगाम में देश के निर्दोष नागरिकों की हत्या कर आतंकवादियों ने जिन महिलाओं का सिंदूर उजाड़ा है , उसका बदला भारत सरकार और भारतीय सैनिकों ने ले लिया है। उन्होंने कहा कि भारत की सैन्य शक्ति को और मजबूत करने की आवश्यकता है। देश की सीमा पर तैनात सेना के जांबाजों के कारण ही यह देश सुरक्षित है। स्थितियां चाहे जो भी हो सरकार उन सभी देशों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करे और समय के अनुसार उसे माकूल जवाब दे। उन्होंने कहा कि देश के शहीद जवान व आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नागरिकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि भारत के शत्रु राष्ट्रों को जड़ से नेस्तनाबूद कर दिया जाए। ज्ञात हो कि अमन की शहादत के बावजूद उनके छोटे भाई ने सेना में नौकरी करने की ठानी और वे वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर तैनात होकर राष्ट्र की रक्षा करना अपना धर्म समझ रहे हैं। मीनू ने कहा कि देश के सैनिक, सैनिकों के परिवार, भारत के नागरिक वर्तमान में केंद्र सरकार का पूर्ण समर्थन करती है और उनके फैसले के साथ खड़े हैं।ऐसी स्थिति में सरकार पूरी ताकत से चीन और पाकिस्तान का मुकाबला कर उसे भारत की ताकत का एहसास करा दे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।