Retired Soldier Robbed of 80 000 Rupees by Bike Thieves in Riga रीगा में पूर्व सैनिक से झपट्टामारो उड़ाए 80 हजार रुपये, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsRetired Soldier Robbed of 80 000 Rupees by Bike Thieves in Riga

रीगा में पूर्व सैनिक से झपट्टामारो उड़ाए 80 हजार रुपये

रीगा में मंगलवार को बाइक सवार दो झपट्टामारों ने एक रिटायर्ड सैनिक से 80,000 रुपये झपट लिए। पूर्व सैनिक सीताराम साह बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपये निकालकर ऑटो में बैठने ही वाले थे कि दो बदमाशों ने उनका बैग...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 8 May 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
रीगा में पूर्व सैनिक से झपट्टामारो उड़ाए 80 हजार रुपये

रीगा। थाना क्षेत्र के मिल चौक बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप से मंगलवार के दोपहर बाइक सवार दो झपट्टामारो ने एक रिटायर्ड सैनिक से रुपया झपट कर फरार हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार महेसिया पंचायत के बसंतपुर निवासी पूर्व सैनिक सीताराम साह रुपया निकलने बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा में आये थे। बताया गया कि बैंक से 80 हजार रुपया निकालकर जैसे ही ऑटो पर बैठे तो पीछे से बाइक सवार दो झपट्टामारो ने उनके हाथों से रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया। जिसकी सूचना तत्काल स्थानिये पुलिस को दी गई।

सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे है। उक्त घटना को लेकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पूर्व सैनिक जिनकी उम्र करीब 70 वर्ष है रुपया निकालकर जाने के दौरान दो व्यक्ति आया और रुपये से भरा बैग देखने के लिए मंगा और लेकर फरार हो गया जिसमे 80 हजार रुपये की बात सामने आई है हालांकि इसको लेकर अबतक किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नही हुई है आवेदन मिलने पर अग्रिम करवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।