Health Nutrition and Sanitation Day Held at Torpa Anganwadi Center हुसिर आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया ग्राम स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता दिवस, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHealth Nutrition and Sanitation Day Held at Torpa Anganwadi Center

हुसिर आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया ग्राम स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता दिवस

तोरपा प्रखंड के हुसिर आंगनबाड़ी केंद्र में ग्राम स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता दिवस का आयोजन हुआ। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन कुमारी ने केंद्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 8 May 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
हुसिर आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया ग्राम स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता दिवस

खूंटी, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड के हुसिर आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को ग्राम स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं और उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छोटे बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारी ने केंद्र पर चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम, पोषण आहार वितरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच जैसी गतिविधियों की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित लाभुकों से सीधी बातचीत कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त की।

मौके पर सुमन कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य एवं पोषण योजनाओं का मुख्य उद्देश्य है कि अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचे। उन्होंने स्थानीय जन प्रतिनिधियों—मुखिया, वार्ड सदस्य व अन्य ग्रामीणों से अपील की कि वे स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता के प्रति आमजनों को जागरूक करें ताकि सभी लाभुक योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सकें। कार्यक्रम में जन भागीदारी की महत्ता को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों और आम लोगों के सहयोग से ही इन योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकता है। मौके पर कई लाभुकों ने योजनाओं के प्रति संतोष भी जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।