Coconut Farming Initiative 1600 Plants Distributed with 75 Subsidy for Farmers in Nalanda पहल : 9 हेक्टेयर में होगी नारियल की खेती, किसान होंगे खुशहाल , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCoconut Farming Initiative 1600 Plants Distributed with 75 Subsidy for Farmers in Nalanda

पहल : 9 हेक्टेयर में होगी नारियल की खेती, किसान होंगे खुशहाल

पहल : 9 हेक्टेयर में होगी नारियल की खेती, किसान होंगे खुशहाल पहल : 9 हेक्टेयर में होगी नारियल की खेती, किसान होंगे खुशहाल

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 8 May 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
पहल : 9 हेक्टेयर में होगी नारियल की खेती, किसान होंगे खुशहाल

पहल : 9 हेक्टेयर में होगी नारियल की खेती, किसान होंगे खुशहाल 1600 पौधे बांटे जाएंगे, 75 फीसद प्रति पौधा मिलेगा अनुदान आवेदन की प्रक्रिया शुरू, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चयन फोटो नारियल : नारियल की खेती, कुछ इसी तरह होगी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। नालंदा के किसान नारियल की खेती करेंगे। कम मेहनत और कम लागत में अच्छी आमदनी होगी। उद्यान विभाग द्वारा नारियल पौधा वितरण योजना में नालंदा को शामिल किया गया है। बड़ी राहत यह कि अनुदान पर किसानों को पौधे मुहैया कराये जाएंगे। पोर्टल खुल गया है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर योजना का लाभ मिलेगा।

इसबार जिले में करीब नौ हेक्टेयर में नारियल की खेती का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 1600 पौधे बांटे जाएंगे। प्रति पौधे की कीमत 85 रुपया निर्धारित है। 75 फीसद अनुदान काटकर किसान को एक पौधे के लिए 21.25 रुपए प्रति पौधे देने होंगे। एक किसान कम से कम पांच तो अधिकतम 704 पौधे ले सकते हैं। एक हेक्टेयर में नारियल की खेती के लिए 176 पौधे की जरूरत पड़ती है। अच्छी बात यह कि जिले के जलवायु के अनुसार पौधे किसानों को मिलेंगे। खास यह भी कि किसान चाहें तो खेत में पौधे लगाएं या जगह की कमी है तो किचेन गार्डेन में भी लगा सकते हैं। करें आवेदन, उठाएं लाभ : नारियल की खेती के इच्छुक किसान horticulture.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ जमीन का रसीद, किसान निबंधन संख्या, पहचान पत्र, आदि कागजात देने होंगे। पोर्टल खुल चुका है। नारियल के कई फायदे: नारियल के पौधे का हर भाग उपयोगी होता है। इसके फल का जल प्राकृतिक पेय के रूप में, गरी खाने और तेल के लिए, पत्ते , जलावन, झाड़ू, छप्पर, खाद तथा लकड़ी फर्नीचर बनाने के काम में आती है। नारियल के फल एवं जल में विभिन्न प्रकार के विटामिन, शर्करा एवं खनिज लवण की प्रचूर मात्रा पायी जाती है। जिले में खूब है मांग : जिले में नारियल की खूब मांग है। पर्व-त्योहार के मौके पर सूखा नारियल की मांग बढ़े पैमाने पर होती है। जबकि, सालोंभर कच्चा नारियल फल की बिक्री यहां होती है। अमूमन सूखा नारियल की खेप आंध्रप्रदेश और तिमलनाडु से आती है। कच्चा नारियल फल के लिए यहां के कारोबारी कोलकाता की मंडियों पर निर्भर रहते हैं। क्या कहते हैं अधिकारी : जिले में नारियल की खेती को बढ़ावा देने के लिए अनुदान पर किसानों को पौधे मुहैया कराये जाएंगे। खास यह कि जिले के जलवायु और किसानों की पसंद के अनुसार पौधे मिलेंगे। नारियल की खेती से कम लागत में अच्छी कमाई की जा सकती है। इच्छुक किसान आवेदन कर सकते हैं। राकेश कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।