Campus Selection Success 100 Students from Bihar Secured Jobs with Annual Package of 2 4 Lakh अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज के 32 समेत सूबे के 100 छात्रों को मिला रोजगार , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCampus Selection Success 100 Students from Bihar Secured Jobs with Annual Package of 2 4 Lakh

अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज के 32 समेत सूबे के 100 छात्रों को मिला रोजगार

अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज के 32 समेत सूबे के 100 छात्रों को मिला रोजगार अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज के 32 समेत सूबे के 100 छात्रों को मिला रोजगार

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 8 May 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज के 32 समेत सूबे के 100 छात्रों को मिला रोजगार

अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज के 32 समेत सूबे के 100 छात्रों को मिला रोजगार कैंपस सेलेक्शन में अस्थावां समेत सूबे के 16 डिप्लोमा कॉलेजों के छात्र हुए शामिल 2 लाख 40 हजार वार्षिक पैकेज पर रोजगार मिलने से छात्रों में खुशी की लहर कैंपस सेलेक्शन में शामिल होने के लिए 16 कॉलेजों के 580 छात्रों ने कराया था पंजीकरण फोटो : अस्थावां कैंपस : अस्थावां राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में गुरुवार को कैंपस सेलेक्शन में शामिल विद्यार्थी। अस्थावां, निज संवाददाता। अररिया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, अरवल, अस्थावां, खगड़िया समेत सूबे के 16 राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों के 100 छात्र-छात्राओं को अग्रणी इंजीनियरिंग कंपनी में कैंपस सेलेक्शन के माध्यम से रोजगार दिया गया।

अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज के 32 छात्रों ने कैंपस सेलेक्शन में सफलता पायी है। अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद कृष्ण ने बताया कि विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेज के 580 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। प्रारंभिक स्क्रीनिंग के बाद 374 छात्रों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया। कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा छात्रों को साक्षात्कार ऑनलाइन माध्यम से पांच और छह मई को लिया गया था। तकनीकी योग्यता और साक्षात्कार प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रूप से 100 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। प्रो. रितेश कुमार ने बताया कि छात्रों को दो लाख 40 हजार वार्षिक पैकेज दिया गया है। पढ़ाई करने के तुरंत बाद रोजगार मिलने से छात्रों में खुशी की लहर है। शिक्षकों ने दी बधाई : अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य व शिक्षकों ने सफल छात्रों को बधाई दी है। प्राचार्य ने बताया कि छात्रों की सफलता हमारे संस्थान समेत पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। छात्रों ने जिस तरह से तकनीकी ज्ञान और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया, वह सराहनीय है। कॉलेज प्रशासन लगातार प्रयासरत है कि छात्रों को उद्योग जगत की जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षित किया जाए। इस बार बहुराष्ट्रीय इंजीनियरिंग कंपनी कमिंस इंडिया द्वारा कैंपस सेलेक्शन किया गया। इससे पहले भी कई नामी- गिरामी कंपनियों में रोजगार पाने में छात्र सफल रह चुके है। साथ ही, कई छात्र सरकारी सेवा में कार्यरत हैं। कैंपस सेलेक्शन में रोजगार मिलने से तकनीकी छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ रहा है। चयनित छात्र देश की एक अग्रणी इंजीनियरिंग कंपनी में कैरियर की शुरुआत करेंगे, जिससे उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास को मजबूती मिलेगी। कॉलेज का अहम योगदान : प्राचार्य ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज का अहम योगदान रहा है। बिहार राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बिहार सरकार का सक्रिय सहयोग रहा। बिहार के तकनीकी संस्थान अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज के छात्र अंकित कुमार, सोनी कुमारी, प्रिया कुमारी, चितरंजन कुमार,अमन कुमार, रविकांत कुमार,साहिल कुमार, आकाश दीप , सरोज कुमार समेत 32 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।