कुशल युवा कार्यक्रम के सफल छात्र हुए सम्मानित
-फोटो-62: -फोटो-62: पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में बिहार सरकार द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम (केवाईपी) के अंतर्गत

पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में बिहार सरकार द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम (केवाईपी) के अंतर्गत पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। संस्थान के केवाईसी नोडल पदाधिकारी प्रो कुंदन कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इस सत्र में कुल 60 विद्यार्थियों में से 50 छात्रों ने यह कोर्स सफलता पूर्वक पूरा किया। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने केवाईसी टीम को बधाई दी और प्रो कुंदन कुमार सिंह एवं प्रो राज कुमार गुप्ता के उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। प्राचार्य ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों की प्रतिबद्धता का परिणाम है।
डॉ संजय कुमार ने यह भी कहा कि संस्थान का उद्देश्य केवल तकनीकी शिक्षा देना ही नही, बल्कि छात्रों को व्यावसायिक रूप से सक्षम और आत्मनिर्भर बनाना भी है। प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने इस मौके पर संस्थान के प्लेसमेंट सेल द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट पदाधिकारी प्रो अमन कुमार राजन को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि छात्रों के समग्र विकास हेतु ऐसे प्रयास प्रेरणादायक हैं। कार्यक्रम में संस्थान के कई प्राध्यापकगण उपस्थित रहे, जिनमें डॉ स्वेता कुमारी, प्रो संतोष कुमार चौधरी, प्रो कुमार कार्तिक, प्रो संदीप कुमार, प्रो सुमन कुमार, प्रो आनंद कुमार एवं प्रो नवीन शामिल थे। यह कार्यक्रम संस्थान के शिक्षकों एवं छात्रों के बीच उत्साह का केंद्र रहा तथा भविष्य में और अधिक विद्यार्थियों को लाभान्वित करने की प्रतिबद्धता के साथ संपन्न हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।