Grand 7th Anniversary Celebration of Pran Pratishtha at Maharishi Gautam Ashram गौतमकुंड में मनाया गया प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsGrand 7th Anniversary Celebration of Pran Pratishtha at Maharishi Gautam Ashram

गौतमकुंड में मनाया गया प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव

महर्षि गौतम आश्रम (गौतम कुंड) में नवनिर्मित मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में साधु-संतों ने भजन-कीर्तन किया और 56 प्रकार के भोग भगवान को अर्पित किए गए। न्यास समिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 9 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
गौतमकुंड में मनाया गया प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव

जाले। ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत स्थित महर्षि गौतम आश्रम (गौतम कुंड) में नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का गुरुवार को 7वां वार्षिकोत्सव भक्तिभाव के बीच में धूमधाम के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव में साधु-संतों एवं भजन कीर्तन के गायकों एवं वैष्णवजनों ने लिया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक सह शिक्षक राढ़ी पश्चिमी पंचायत निवासी भवेश झा के नेतृत्व में मंत्रोच्चार के बीच भगवान के विग्रहों की पूजा-अर्चना से हुई। इसी क्रम में स्तुति, वंदना और भजन-कीर्तन हुआ। मंदिर में प्रतिष्ठापित भगवान के विग्रहों के समक्ष 56 प्रकार के भोग अर्पित किए गए। महर्षि गौतम आश्रम न्यास समिति की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें आश्रमवासियों, साधु-संतों एवं वैष्णव जन ने शामिल हुए।

न्यास समिति की ओर से आयोजित 7वें वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में मंदिर के महर्षि गौतम आश्रम मंदिर के नियमित पुजारी राज किशोर दास, उद्धव दास, माधव दास, राम कृपाल दास, बुझावन दास, किशोरी दास, न्यास समिति के कोषाध्यक्ष विजय कुमार राकेश बमबम, ब्रह्मपुर निवासी शिक्षक मिंटू कुमार ठाकुर सहित कई लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। इस सफल आयोजन को लेकर महर्षि गौतम आश्रम न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ. विजय भारद्वाज ने सभी साधु-संतु, आश्रम वासियों एवं वैष्णव जनों के प्रति आभार प्रकट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।