रेडक्रास दिवस पर राजकीय रक्तकेंद्र में लोगों ने किया रक्तदान
Pilibhit News - पीलीभीत में इंडियन रेड क्रास सोसाइटी द्वारा स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के रक्तकोष केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन डीएम संजय कुमार सिंह ने किया। अद्वितीय अग्निहोत्री ने...

पीलीभीत, संवाददाता। इंडियन रेड क्रास सोसाइटी की ओर से स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के राजकीय रक्तकोष केंद्र में रेडक्रास दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने रक्तदान किया। उद्घाटन डीएम/रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। शिविर में सबसे पहले रक्तदान अद्वितीय अग्निहोत्री ने रक्तदान किया। यह उनका बीसवां रक्तदान था। डीएम संजय कुमार सिंह ने उनको प्रोत्साहित किया। अद्वितीय ने डीएम को बताया कि वह प्रत्येक तीन माह में रक्तदान करते हैं। रक्तदान शिविर में सचिन सक्सेना, आयुष सक्सेना, उज्ज्वल सक्सेना, कपिल कुमार, रणवीर सिंह, हाशिम अंसारी ने रक्तदान किया। रेडक्रास सोसाइटी के राज्य प्रबंध समिति के सदस्य डॉ.अमिताभ अग्निहोत्री ने डीएम, सीएमओ डॉ.आलोक कुमार, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की प्राचार्य और विभागाध्यक्ष को स्मृति चिह्न प्रदान किया।
इस मौके पर रक्तकेंद्र की टीम में विभागाध्यक्ष डॉ.विभूति गोयल, रक्तकेंद्र की प्रभारी डॉ.परीक्षित सिंह, डॉ.अमृता सिंह, डॉ.प्रदीप सिंह शेखावत, डॉ.पूजा सिंह, प्रियंका यादव, डॉ.सचिन, डॉ.शिखा, काउंसलर अमरीन फात्मा, स्टाफ नर्स कविता जोशवा, लैब टेक्नीशियन दिग्विजय आर्य, कपिल वैश्य, बृजेश कुमार, अंशुल गुप्ता,भानु प्रताप सिंह, विपिन कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।