एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर व तहसीलदार का नजराना लेने का वीडियो वायरल
एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर व तहसीलदार का नजराना लेने का वीडियो वायरल एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर व तहसीलदार का नजराना लेने का वीडियो वायरल

एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर व तहसीलदार का नजराना लेने का वीडियो वायरल प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा, नहीं लिया है किसी से नजराना तहसीलदार ने कहा, प्रोजेक्ट मैनेजर के कहने पर दुकादार से लिया 15 सौ नगर परिषद क्षेत्र में टैक्स वसूली के लिए एजेंसी को दी गयी है जवाबदेही शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद में टैक्स वसूली का काम करने वाली एजेंसी वीरा बेचर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित राज और इनके अधीन काम करने वाले तहसीलदार बंटी साहु का नजराना वसूली का वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि, इस संबंध में जब नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव अफसर विनय कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठ पाया।
जबकि, प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि दुकानदार से किसी तरह का नजराना नहीं लिया गया है। उनके नाम पर किसी ने वसूली की होगी तो इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। वहीं, तहसीलदार बंटी साहु ने कहा कि मैनेजर के कहने पर 15 सौ रुपया दुकानदार से लिया था। शहर के बंगालीपर स्थित महात्मा गांधी मार्केट में दुकान चलाने वाले संजय कुमार से नजराना लिया गया है। दुकानदार ने बताया कि पहले नगर परिषद की यह दुकान उनके भाई के हिस्से में थी। बंटवारे में दुकान उन्हें मिली तो फिर उन्होंने अपने नाम पर कराया। 20 अप्रैल को बकाया 40 हजार रुपया ऑनलाइन प्रोजेक्ट मैनेजर के पास जमा कराया। जब रसीद मांगा तो 15 सौ रुपया नजराना देने के बाद ही रसीद देने की बात प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहीं। दुकान पर रुपया देने की बात कहे जाने पर प्रोजेक्ट मैनेजर ने तहसीलदार बंटी साहु को उनकी दुकान पर भेजा और जब मैने रुपया दिया तो पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जबकि, नप के कार्यालय से जानकारी दी गई कि कंपनी द्वारा 11 अप्रैल को ही प्रोजेक्ट मैनेजर को बर्खास्त कर दिया गया है। इधर, प्रोजेक्ट मैनेजर ने अपनी बर्खास्तगी को अफवाह बताया है। फिलहाल दुकानदार द्वारा डीएम से न्याय की फरियाद लगायी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।