राजाखड़वार में अगलगी में हजारों की संपत्ति राख
सकतपुर थाना क्षेत्र के राजाखड़वार में 6 मई की रात आग लगने से कई मवेशी झुलस गए। शिवनाथ यादव की गाय बुरी तरह झुलस गई, जबकि दो भैंस और छह बकरियां आग में जलकर राख हो गईं। शिवनाथ यादव को भी गंभीर जलन के...

तारडीह। सकतपुर थाना क्षेत्र के राजाखड़वार निवासी शिवनाथ यादव, शत्रुघ्न यादव व जीवछ यादव के मवेशी व आवासीय घरों में गत छह मई की देर रात आग लग जाने से एक गाय बुरी तरह झुलस गई। आग में दो भैंस, छह बकरी एवं आवासीय घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं, शिवनाथ यादव की एक भैंस एवं तीन बकरियां आग में झुलसकर मर गईं। शत्रुघ्न यादव की एक भैंस व तीन बकरियां आग में झुलसकर मर गईं। जीवछ यादव की एक गाय बुरी तरह आग में झुलस गई। आग बुझाने एवं घर से भैंस निकालने के दौरान शिवनाथ यादव बुरी तरह झुलस गया।
उसे तारडीह में प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच भेज दिया गया। अग्निपीड़ितों ने सीओ को आवेदन देकर सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।