Increased Security Measures at Darbhanga Airport and Air Force Base Following Operation Sindoor एयरपोर्ट व एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा और सख्त, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsIncreased Security Measures at Darbhanga Airport and Air Force Base Following Operation Sindoor

एयरपोर्ट व एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा और सख्त

दरभंगा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीओके और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के बाद दरभंगा एयरपोर्ट और एयरफोर्स बेस पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी और मॉक...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 8 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
एयरपोर्ट व एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा और सख्त

दरभंगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पीओके के अलावा पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के बाद एहतियात के तौर पर बुधवार को दरभंगा एयरपोर्ट और एयरफोर्स बेस पर सुरक्षा और भी ज्यादा कड़ी कर दी गई है। एयरफोर्स स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। सीसीटीवी के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। परिसर के अलावा आसमान पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार एयरफोर्स स्टेशन पर मॉक ड्रिल भी किया गया। मॉक ड्रिल में फायर ब्रिगेड की टीम भी शामिल थी। वहीं दूसरी ओर दरभंगा एयरपोर्ट पर भी पूरे दिन सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त रही।

सघन तलाशी के बाद ही यात्रियों को प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है। यात्रियों के लगेज की भी सघन तलाशी ली जा रही है। पूछताछ और कागजात की जांच के लिए प्रवेश गेट पर अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे। वहीं दूसरी ओर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर किए जा रहे पोस्ट पर साइबर सेल की भी विशेष नजर है। इधर दरभंगा और लहेरियासराय रेलवे स्टेशन पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। सघन जांच के बाद ही लोगों को अंदर प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है। रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के अलावा आउटर एरिया पर भी चौकसी बरती जा रही है। दिल्ली मोड़ स्थित बस स्टैंड पर भी आने- जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। उधर, शहर में भी पुलिस की गश्त पूरे दिन जारी रही। मुख्य बाजारों एवं शॉपिंग मॉल पर भी पुलिस की खास नजर रही। शहर के होटलों और धर्मशालाओं के प्रबंधकों को पूरी जांच-पड़ताल के बाद कमरा देने का निर्देश दिया गया है। सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।