ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का बच्चों ने मनाया जश्न
Prayagraj News - प्रयागराज में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय कौंधियारा में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया गया। शिक्षक शत्रुघ्न प्रसाद शुक्ल ने कहा कि यह ऑपरेशन अधर्म के खिलाफ धर्मयुद्ध का प्रतीक है और...

प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक विद्यालय कौंधियारा में गुरुवार को भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया गया। 1991 से 2010 तक सेना में सेवा देने वाले स्कूल के शिक्षक शत्रुघ्न प्रसाद शुक्ल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अधर्म के खिलाफ धर्मयुद्ध का प्रतीक है। हिंदू परंपरा में सिंदूर केवल वैवाहिक प्रतीक नहीं, बल्कि शक्ति-दिव्य स्त्री ऊर्जा का प्रतीक है। इसका अपमान सृष्टि के संतुलन पर प्रहार है। यह केवल युद्ध नहीं, आतंक के विरुद्ध न्याय है। यह ऑपरेशन सिर्फ प्रतिशोध नहीं, बल्कि धर्म, सम्मान और मानवता की विजय का आह्वान है। सेना सेवा के दौरान शत्रुघ्न प्रसाद शुक्ल ने ऑपरेशन हिफाजत नागालैंड/मणिपुर, ऑपरेशन पराक्रम जम्मू-कश्मीर और ऑपरेशन विजय करगिन 1999 जम्मू-कश्मीर में प्रतिभाग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।