शनि जुलाई में चलेंगे ऐसी चाल, इन राशियों को देंगे पैसों की सौगात
शनि मीन राशि में होकर वक्री होने जा रहे हैं। आने वाली 13 जुलाई से शनि वक्री हो जाएंगे और फिर 28 नवंबर, 2025 को मार्गी होंगे। शनि का वक्री चरण कुछ राशियों के लिए दिक्कत करेगा और कुछ राशियों को लाभ कराएगा।

शनि मीन राशि में होकर वक्री होने जा रहे हैं। आने वाली 13 जुलाई से शनि वक्री हो जाएंगे और फिर 28 नवंबर, 2025 को मार्गी होंगे। शनि का वक्री चरण कुछ राशियों के लिए दिक्कत करेगा और कुछ राशियों को लाभ कराएगा। इसके बाद शनि मार्गी हो जाएंगे और इससे भी कई राशियों को भाग्य का साथ मिलेगा। शनि के वक्री होने से शनि साढ़ेसाती वालों और ढैया वालों को भी लाभ मिलेगा।
किन राशियों को मिलेगा लाभ
पांच राशियां शनि के वक्री होने पर लाभ पाएंगी, इनमें मेष, मिथुन, कर्क, कुंभ और मीन राशि शामिल हैं। इसके बाद नवंबर में शनि जब मार्गी होंगे तो इन राशियों को और भी लाभ मिलने के योग हैं। मेष राशि वालों को अगर किसी से कानूनी या आपसी विवाद काफी समय से चला आ रहा था, तो वो खत्म होगा। मिथुन राशि वाले करियर और बिजनेस में इस समय अपनी लाइफ में पिछले काफी समय से नुकसान उठा रहे थे, वे अब लाभ पाएंगे। इस दौरान कर्क राशि वालों को निवेश में लाभ देगा और अच्छा रिटर्न मिलेगा। कुंभ राशि वाले आर्थिक तौर पर किसी से मदद लेंगे और नेटवर्किंग से लाभ पाएंगे मीन राशि वाले पेंडिंग पड़े हुए मामलों में सफलता पाएंगे।
ज्योतिष में शनि का वक्री होना मतलब चाल के विपरीत होना और शनि का मार्गी होना मतलब चाल के साथ चलना है। वक्री होने पर कामों को एक बार फिर से देखते हैं और इस समय जो बदलाव करता है और अनुशासन में रहता है, उसे आगे बढ़ाते हैं। वहीं मार्गी होने पर आपके भाग्य में जो बहुत समय से नहीं हुआ और जिस सफलता का आपको इंतजार था, वो मिलती है।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।