अंकराशि: 9 मई 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा? डेट ऑफ बर्थ से जानें भविष्यफल
Numerology Horoscope 9 May 2025: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं।

Numerology Horoscope 9 May 2025: ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंकशास्त्र के अनुसार अपने नंबर निकालने के आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 8, 17 और 16 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होगा। जानें कैसा रहेगा आपका 9 मई का दिन...
मूलांक 1- आज का मूलांक 1 वालों का दिन उथल-पुथल से भरपूर रहने वाला है। डेडलाइन के भीतर काम पूरा न करने पर आज आपके सीनियर्स भड़क सकते हैं। आर्थिक स्थिति भी डगमगा सकती है। आज का दिन इन्वेस्टमेंट करने के लिए शुभ नहीं माना जा रहा है।
मूलांक 2- मूलांक 2 वालों का आज का दिन बदलावों से भरपूर रहने वाला है। करियर में आपको कई नई अवसर मिल सकते हैं। अपनी प्रतिभा दर्शाने का कोई भी मौका हाथ से जाने न दें। बॉडी को हाइड्रेटेड रखें। अपने साथी के साथ बहस करने से बचें।
मूलांक 3- आज का मूलांक 3 वालों का दिन शुभ साबित हो सकता है। पैसों के मामले में आपका भाग्य साथ देगा स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी दिक्कतें परेशान कर सकती हैं। काम में लापरवाही न बरतें। दिन को रोमांटिक बनाने के लिए पार्टनर को डेट पर लेकर जाएं।
मूलांक 4- मूलांक 4 वालों आज का आपका दिन थोड़ा बिजी-बिजी फील हो सकता है। काम का प्रेशर ज्यादा बढ़ सकता है, जिससे आपकी मेंटल हेल्थ प्रभावित हो सकती है। सेहत का ध्यान रखें। ब्रेक लेते रहें। आज कुछ महत्वपूर्ण डिसीजन लेने पड़ सकते हैं।
मूलांक 5- मूलांक 5 वालों का आज का दिन काफी रोमांचक साबित हो सकता है। कोई प्रोजेक्ट या डील आपको अच्छा धन कमाने में मदद करेगी। पार्टनर के साथ दूरियों को कम करने के लिए लॉन्ग ड्राइव पर जाएं। खुद के लिए समय निकालें। काम में क्रिएटिविटी बढ़ाने पर फोकस करें।
मूलांक 6- आज का मूलांक 6 वालों का दिन पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रहने वाला है। करियर में अपने गोल्स पर नजर बनाए रखें। बिजनेस कर रहे लोगों को आज कोई नया इन्वेस्टर मिल सकता है। सेहत ठीक-ठाक रहने वाली है। प्रेम जीवन में रोमांस बढ़ाने के लिए ईगो को दूर रखें।
मूलांक 7- मूलांक 7 वालों का आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरपूर रहने वाला है। कुछ लोगों को व्यापार में नुकसान झेलना पड़ सकता है। आज इंकम आपकी एक्सपेक्टेशन के अनुसार नहीं होगी। पॉजिटिव रहें और सोच समझकर डिसीजन लें।
मूलांक 8- आज का मूलांक 8 वालों का दिन काफी रोमांटिक साबित हो सकता है। मैरिड कपल्स के बीच का बॉन्ड मजबूत होता जाएगा। लॉन्ग डिस्टेंस वालों को अपनी कम्युनिकेशन पर गौर फरमाने की जरूरत है। आज आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। सेहत का ध्यान रखें।
मूलांक 9- आज मूलांक 9 वाले जातकों का दिन सरप्राइज से भरपूर रहने वाला है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन वालों को खुशखबरी मिल सकती है। कोई पुराना प्रोजेक्ट जो किसी कारणवश रुक गया था, वह दोबारा पटरी पर आ सकता है। पैसों के मामले पर आज ध्यान दें।
डिस्क्लेमर- (इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)