भेदभाव समाप्त करती है सुमंगला योजना
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का उद्देश्य सुविधाओं से वंचित कन्याओं के साथ भेदभाव समाप्त करना है। समाज में प्रचलित कुरीतियां एवं भेदभाव जैसे-कन्या भ्रूण हत्या, असमान लिंगानुपात, बाल विवाह एवं बालिकाओं के प्रति परिवार की नकारात्मक सोच जैसी प्रतिकूलताओं के कारण प्रायः बालिकायें/महिलायें अपने जीवन संरक्षण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे मौलिक अधिकारों से वंचित रह जाती है। इनको समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना वर्ष 2019 से संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत 06 श्रेणियों में बालिकाओं को लाभान्वित करने का प्राविधान किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।