टारगेट 2025 पर जेडीयू की डिजिटल स्ट्रैटजी क्या, सोशल मीडिया बनेगा टूल; नीतीश का काम घर-घर पहुंचेगा
राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि सोशल मीडिया अब सिर्फ संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि सशक्त राजनीतिक अस्त्र बन चुका है। हमें इन प्लेटफार्म्स पर प्रभावशाली तरीके से उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

बोधगया में जनता दल (यू) द्वारा आयोजित दो दिवसीय मीडिया सेल कार्यशाला का बुधवार को समापन हो गया। कार्यशाला में पार्टी की मीडिया रणनीति को सशक्त करने, सोशल मीडिया की पहुंच को मजबूत बनाने और विधानसभा चुनाव 2025 के लिए डिजिटल प्रचार-प्रसार की रूपरेखा तैयार की। पार्टी के मीडिया सेल, आईटी सेल और प्रवक्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करने पर कार्यशाला में विशेष जोर दिया गया। इसमें पार्टी के सभी राष्ट्रीय और प्रदेश प्रवक्ता, जिला प्रवक्ता, सोशल मीडिया टीम व आईटी सेल से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम के समापन के बाद जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि डिजिटल क्रांति के इस दौर में राजनीतिक संवाद का तरीका पूरी तरह बदल चुका है। सोशल मीडिया अब सिर्फ संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि सशक्त राजनीतिक अस्त्र बन चुका है। हमें इन प्लेटफार्म्स पर प्रभावशाली तरीके से उपस्थिति दर्ज करानी होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 20 वर्षों की विकास यात्रा को जन-जन तक पहुंचाना हमारा दायित्व है। साथ ही विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे झूठ और भ्रमजाल को तथ्यों और तर्कों से बेनकाब करना भी पार्टी की रणनीति का अहम हिस्सा है।
नियमित रूप से किए जाएंगे फेसबुक पर लाइव
प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य 2025 फिर से नीतीश मिशन को सफल बनाना है। प्रदेश में चल रही डिजिटल गतिविधियों को अब जिला स्तर पर मजबूती से लागू किया जाएगा। हर जिले में मीडिया सेल को सप्ताह में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन करना होगा। उसमें जिला प्रवक्ता संबोधित करेंगे। साथ ही फेसबुक लाइव भी नियमित रूप से किए जाएंगे। उन्होंने जाति आधारित गणना को लेकर प्रधानमंत्री और सीएम नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय है जो सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम है।
सोशल मीडिया को बताया सबसे प्रभावी हथियार
मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कार्यशाला में सोशल मीडिया की भूमिका पर विस्तार से बात की और बताया कि किस प्रकार से इसका इस्तेमाल प्रभावशाली ढंग से सरकार की योजनाओं के प्रचार और विपक्ष के भ्रामक प्रचार का जवाब देने के लिए किया जा सकता है। उन्होंने भारतीय सेना की कार्रवाई का उदाहरण देते हुए कहा कि सटीक रणनीति और केंद्रित वार की नीति हमें राजनीतिक संवाद में भी अपनानी चाहिए।
नीतीश कुमार के कार्यों को जन जन पहुंचाएंगे
गया। कार्यशाला के बाद जदूय प्रवक्ता गौरव सिन्हा ने कहा कि इसमें शामिल होकर कई चीजों को सीखने का मौका मिला। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किये गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने में हम कार्यकर्ताओं की भूमिका अग्रणी होगी। ऑपरेशन ‘सिंदूर’ पर बात रखते हुए कहा गौरव ने कहा कि यह कार्यवाही पहलगाम हमला का जवाब है और संकेत है कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। वहीं जिला अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद दांगी ने कहा कि यह ट्रेनिंग शानदार रही।
कार्यकर्ताओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार
प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय संयोजक चंदन कुमार सिंह ने इस प्रशिक्षण शिविर को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान जदयू की विचारधारा, सरकार की नीतियों, और जनसंपर्क के आधुनिक तरीकों पर व्यापक मंथन किया गया। कार्यशाला में प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव, अंजुम आरा, अभिषेक झा, हेमराज राम, मनीष कुमार, डॉ भारती मेहता, अरविंद निषाद आदि रहीं।