वारिसलीगंज बालू घाट के काउंटर से 28 हजार की लूट
नवादा के वारिसलीगंज स्थित बालू घाट के चालान काउंटर से नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर 28 हजार रुपये लूट लिए। घटना मंगलवार को हुई, जब काउंटर में चार कर्मचारी मौजूद थे। बदमाशों ने कट्टा दिखाकर जान से...

नवादा/वारिसलीगंज, हिप्र/निसं नकाबपोश बदमाशों ने वारिसलीगंज स्थित बालू घाट के चालान काउंटर से हथियार के बल पर 28 हजार रुपये लूट लिये। घटना मंगलवार को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के हैवतपुर गांव के समीप स्थित सुल्तानपुर-बिशनपुर बालू घाट, ब्लॉक नंबर-07 के चालान काउंटर की बतायी जाती है। घटना के वक्त बालू घाट के काउंटर में मुंशी समेत कुल चार स्टॉफ थे। बालू घाट के मुंशी नवादा के न्यू एरिया वार्ड नंबर-20 के निवासी ओमप्रकाश सिंह के मुताबिक घटना के वक्त वे लोग काउंटर के भीतर थे। इसी बीच दो नकाबपोश बदमाशों ने कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर रुपये लूट लिये।
घटना के बाद थोड़ी दूर पर खड़ी बाइक से दोनों सिकन्दरा मार्ग में भाग निकले। डीएसपी व डीआईयू टीम पहुंची घटना की सूचना पर वारिसलीगंज एसएचओ रूपेश कुमार सिन्हा, पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी व डीआईयू की टीम घटनास्थल पर पहुंची। मुंशी समेत अन्य कर्मियों का पुलिस ने बयान दर्ज किया और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। एसएचओ के मुताबिक मामले में तकनीकी अनुसंधान किया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। इस मामले में वारिसलीगंज थाने में बीएनएस की धारा 309 (4) के तहत कांड संख्या-239/25 दर्ज किया गया है। मामले में दो अज्ञात आरोपित किये गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।