Builder in Meerut Files FIR Against Extortion of 10 Lakhs Over Colony Construction मेरठ के बिल्डर से मांगी दस लाख की रंगदारी, कारोबारी पर एफआईआर, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsBuilder in Meerut Files FIR Against Extortion of 10 Lakhs Over Colony Construction

मेरठ के बिल्डर से मांगी दस लाख की रंगदारी, कारोबारी पर एफआईआर

Amroha News - मेरठ में एक बिल्डर ने कॉलोनी निर्माण के दौरान दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने की शिकायत की है। बृजेश चौधरी ने संजीव माहेश्वरी पर आरोप लगाया है कि वह निर्माण में बाधा डाल रहे हैं और जान से मारने की धमकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 8 May 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
मेरठ के बिल्डर से मांगी दस लाख की रंगदारी, कारोबारी पर एफआईआर

जोया रोड पर कॉलोनी का निर्माण करा रहे मेरठ के बिल्डर से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में शहर निवासी कारोबारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मेरठ सिटी की शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी बृजेश चौधरी बिल्डर हैं। वह जोया मार्ग पर एक कॉलोनी का निर्माण करा रहे हैं। उनका आरोप है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मंडी चौब निवासी संजीव माहेश्वरी कॉलोनी निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। उनके द्वारा बेवजह दस लाख रुपये की मांग की जा रही है।

नक्शे से जुड़ा एक विवाद एडीएम न्यायिक की कोर्ट में विचाराधीन है। बृजेश का आरोप है कि संजीव माहेश्वरी ने झूठा व फर्जी प्रार्थना पत्र न्यायालय में दाखिल किया है। स्वयं को प्लाटिंग वाली जमीन में सहखातेदार बताया है जबकि उनका प्लॉटिंग के आस-पास की जमीन से कोई लेना देना नहीं है। आरोप है कि 26 मार्च को बृजेश चौधरी अपने साथी रिंकू के साथ किसी काम से कलक्ट्रेट आए थे। कलक्ट्रेट के बाहर निकलते समय संजीव माहेश्वरी व उसके साथियों ने उन्हें रोक लिया। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। दस लाख रुपये नहीं मिलने तक कॉलोनी का निर्माण कार्य नहीं होने देने की बात कही। मामले में पीड़ित बृजेश चौधरी ने पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लिहाजा, उन्होंने कोर्ट की शरण ली। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने मामले में आरोपी संजीव माहेश्वरी व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।