किशोर की हत्या के मामले में दो और आरोपित गिरफ्तार
Kanpur News - किशोर की हत्या के मामले में दो और आरोपित गिरफ्तार किशोर की हत्या के मामले में दो और आरोपित गिरफ्तार

कल्याणपुर। नानकारी में तेज बाइक चलाने का विरोध करने पर किशोर की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में कल्याणपुर पुलिस ने फरार चल रहे दो और आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। नानकारी निवासी सुमित का 24 अप्रैल को इलाके के गुड्डू से तेज बाइक चलाने को लेकर विवाद हो गया था। इस पर गुड्डू ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर सुमित पर लाठी डंडों व लोहे की राड से हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया था। जिसकी हैलट में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में कल्याणपुर पुलिस ने फरार हत्यारोपित आनंद शर्मा व रवि कुमार को गुरुवार सुबह कल्याणपुर स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।
वही मुख्य आरोपित गुड्डू को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।