RTE Act Bastion Leads in Free School Admissions Moradabad and Kaushambi Lag Behind बस्ती में सर्वाधिक, कौशांबी-मुरादबाद में सबसे कम आरटीई दाखिले, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRTE Act Bastion Leads in Free School Admissions Moradabad and Kaushambi Lag Behind

बस्ती में सर्वाधिक, कौशांबी-मुरादबाद में सबसे कम आरटीई दाखिले

Lucknow News - - कुल 106592 गरीब बच्चों को अब तक मिला प्रवेश - सख्त निगरानी व

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 8 May 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
बस्ती में सर्वाधिक, कौशांबी-मुरादबाद में सबसे कम आरटीई दाखिले

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत गरीब परिवार के बच्चों के निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिला देने में बस्ती सबसे आगे है और मुरादाबाद व कौशांबी सबसे पीछे हैं। चार चरणों में आरटीई में प्रवेश की प्रक्रिया चलाई गई। वर्ष 2025-26 में प्रवेश के लिए कुल 334953 आवेदन फार्म आए। जिसमें से सत्यापन के बाद 252269 आवेदन फार्म सही पाए गए और 185675 बच्चों को स्कूल आवंटित किए गए। सख्त निगरानी व जिलों में हेल्प डेस्क बनाने का ही असर है कि इस बार अभी तक 106592 बच्चों को प्रवेश दिया जा चुका है। उप शिक्षा निदेशक (समग्र शिक्षा) डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा बस्ती में 93 प्रतिशत बच्चों को प्रवेश दिया गया।

यहां 591 बच्चों को सीटें आवंटित हुईं और 548 को दाखिला दिया गया। हरदोई में 1103 में से 998 बच्चों को प्रवेश मिला। यहां 90 प्रतिशत बच्चों को दाखिला दिया गया। ऐसे ही एटा में 856 में से 753 बच्चों का एडमिशन हुआ। यहां 88 प्रतिशत बच्चे प्रवेश पाने में सफल रहे। बलरामपुर में 771 में से 634, बदायूं में 2920 में से 2535 और श्रावस्ती में 465 में से 403 गरीब बच्चों को प्रवेश मिला। इन तीनों जिलों में 87 प्रतिशत बच्चों को दाखिला मिला। वहीं देवरिया में 784 मं से 672 बच्चों को प्रवेश मिला। यहां 86 प्रतिशत ने दाखिला पाया। वहीं ललितपुर में 1391 में से 1172 व महोबा में 366 में से 307 बच्चों को प्रवेश मिला। यहां 84 प्रतिशत बच्चों को दाखिला मिला। वहीं जौनपुर में 1936 में से 1603 बच्चों को निजी स्कूलों ने प्रवेश दिया। यहां 83 प्रतिशत बच्चों को दाखिला दिया गया। दूसरी ओर कौशांबी में 1709 में से 592 बच्चों को यानी 29 प्रतिशत बच्चों को ही प्रवेश मिल सका। मुरादाबाद में 5712 में से 1722 बच्चों को प्रवेश मिला। यानी 30 प्रतिशत बच्चे ही प्रवेश ही प्रवेश पा सके। ऐसे ही सोनभद्र में 1503 में से 570 बच्चों को प्रवेश मिला। यहां 37 प्रतिशत बच्चे ही प्रवेश पा सके। ऐसे ही मैनपुरी में 1912 में से 936 बच्चों को प्रवेश मिला। यहां 49 प्रतिशत बच्चे दाखिला पा सके। ऐसे ही लखनऊ में 18093 में से 9114 यानी 50 प्रतिशत बच्चों को ही निजी स्कूलों ने प्रवेश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।