पानी बोरिंग का लोगों नें किया विरोध
Kannauj News - तालग्राम के मोहल्ले कटरा में बोरिंग स्थल के चयन को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर बोरिंग दूसरी जगह करने की मांग की है। मोहल्ले में पानी की किल्लत है और लोग...

तालग्राम, संवाददाता। नगर के मोहल्ले कटरा में बोरिंग स्थल के चयन को लेकर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही बोरिंग दूसरी जगह करने की मांग को लेकर अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया। नगर के मोहल्ला कटरा में पानी की किल्लत चल रही है। नगर पंचायत प्रशासन मोहल्ले में बोरिंग करवा रहा है। गुरुवार को मोहल्ले के एक स्थान पर जैसे ही बोरिंग शुरू हुई। मोहल्ले वालों ने उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मांग की कि बोरिंग जिस जगह पर हो रही है। वहां पर केवल चार से पांच घर हैं।
जहां पर घनी आबादी है वहां पर पानी की किल्लत भी है। बोरिंग किए जाने की जरूरत है। मांग पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख रूप से संजय ,संतोष, रमेश, अखिलेश, रीता देवी, उमेश चन्द्र, मिथलेश कुमारी, आयुष के अलावा कई लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। इस संबंध में चेयरमैन मोहसिन खान उर्फ जानू ने बताया जहां पर बोरिंग हो रही है। वहां पर भी पानी की कमी है। जहां पर घनी आबादी है वहां पर भी बोरिंग करवाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।