घाघरा में सड़क हादसे में बाईक सवार की मौत
घाघरा थाना क्षेत्र के अंरंगी पतरा के पास एक सड़क दुर्घटना में सिसई के सोगरा गांव निवासी मारवाड़ी उरांव की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार की शाम हुआ जब उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।...

घाघरा। घाघरा थाना क्षेत्र के अंरंगी पतरा के पास एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिसई में सोगरा गांव निवासी मारवाड़ी उरांव के रूप में की गई है। यह हादसा बुधवार देर शाम की है। जानकारी के अनुसार मारवाड़ी उरांव बुधवार अपराहन अपने गांव से अरंगी की ओर निकले थे। रास्ते में अरंगी पतरा के समीप उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना के बाद काफी समय तक किसी को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। शाम के समय जब कुछ ग्रामीण उस रास्ते से पैदल गुजर रहे थे, तो उन्होंने सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल और शव को देखा।
इसके बाद घटना की सूचना तुरंत स्थानीय थाना को दी गई। सूचना पर घाघरा थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने लाई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए शव को भेजने की तैयारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।