Slow Wheat Procurement in Katihar Farmers Prefer Higher Market Prices जिले में गेहूं अधिप्राप्ति की रफ्तार धीमी, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsSlow Wheat Procurement in Katihar Farmers Prefer Higher Market Prices

जिले में गेहूं अधिप्राप्ति की रफ्तार धीमी

जिले में गेहूं अधिप्राप्ति की रफ्तार धीमी जिले में गेहूं अधिप्राप्ति की रफ्तार धीमीजिले में गेहूं अधिप्राप्ति की रफ्तार धीमीजिले में गेहूं अधिप्राप्ति

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 9 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
जिले में गेहूं अधिप्राप्ति की रफ्तार धीमी

कटिहार। जिले में इस बार गेहूं अधिप्राप्ति की रफ्तार काफी सुस्त है। सरकारी लक्ष्य के मुकाबले खरीदारी बेहद कम हो रही है। जिले के 163 पैक्स और व्यापार मंडलों को कुल 1005 मीट्रिक टन (एमटी) गेहूं की खरीदारी का लक्ष्य सौंपा गया है, लेकिन अब तक केवल 100 क्विंटल की ही खरीद हो पाई है। एमएसपी से 700 अधिक रेट में बाजार में बिक रहा है गेंहू इस धीमी खरीदारी की मुख्य वजह मंडियों में सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से लगभग 700 रुपये अधिक दर पर गेहूं बिकना है। किसान 2125 रुपये प्रति क्विंटल के सरकारी रेट के बजाय बाजार में 2800 रुपये तक की कीमत पाने के कारण सरकारी खरीद केंद्रों की ओर कम आ रहे हैं।

इसके अलावा, पैक्स और व्यापार मंडलों को भी क्रय लक्ष्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों का मानना है कि समय पर भुगतान और बेहतर सुविधाओं से किसान धीरे-धीरे सरकारी खरीद की ओर आकर्षित होंगे। जिले में सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के बिना 1005 एमटी गेहूं अधिप्राप्ति का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नजर आ रहा है। बोले डीसीओ जिला सहकारिता पदाधिकारी ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि किसानों को सरकारी खरीद केंद्रों पर आकर्षित करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है, भुगतान में तेजी लाई जा रही है और किसानों को जागरूक किया जा रहा है। फिर भी, जब तक मंडियों में ऊंची कीमत का माहौल रहेगा, सरकारी क्रय लक्ष्य हासिल करना चुनौतीपूर्ण बना रहेगा। फोटो कैप्शन। कटिहार- 01 जिला सहकारिता कार्यालय, कटिहार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।