Jharkhand Government Welcomes Urban Development Minister Sudivya Kumar Sonu in Hazaribagh झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया नगर विकास मंत्री का स्वागत, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsJharkhand Government Welcomes Urban Development Minister Sudivya Kumar Sonu in Hazaribagh

झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया नगर विकास मंत्री का स्वागत

हजारीबाग में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के सदस्य विकास राणा के नेतृत्व में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का स्वागत किया गया। मंत्री ने कहा कि झारखण्ड सरकार राज्य के विकास के लिए गंभीर है और झामुमो ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 9 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया नगर विकास मंत्री का स्वागत

हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि । सरकारी बस स्टैंड स्थित बिरसा चौक के पास झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय समिति सदस्य विकास राणा के नेतृत्व में गुरूवार को झारखण्ड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का बुके देकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में प्रणव कुमार वर्मा, आनन्द सिंह, अजय कुमार, आफताब आलम, विवेक कुमार राणा, निसार अहमद, अजय साव, मो सलीम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। मौके पर मंत्री ने कहा कि झारखण्ड सरकार झारखण्डी भावना को ख्याल में रखकर झारखण्ड का विकास के लिए गम्भीर है। झामुमो ही झारखण्ड का विकास कर सकती है। ज्ञात हो कि झारखण्ड सरकार के नगर विकास मंत्री हजारीबाग नगर भवन में आयोजित विभागीय कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।