विभिन्न योजनाओं के लिए भूमि चिन्हित करें : डीसी
गुरूवार को समाहरणालय सभागार में डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में खेल विकास योजना के तहत खेला मैदान में शौचालय और चेंजिंग रूम बनाने का निर्देश दिया गया। इसके...

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में गुरूवार को डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत किया गया। बैठक में सर्वप्रथम पूर्व के बैठक में दिये गये निर्देश के आलोक में हुई कार्रवाही की जानकारी ली। डीसी ने शहीद पोटो हो खेल विकास योजना अन्तर्गत निर्माण खेला मैदान में शौचालय एवं चेंजिंग रूम बनाने का निर्देश दिया गया। अंतरराज्यीय बस स्टैंड हेतु भुमि का चिन्हित भुमि पर जमाबंदी से संबंधित आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया। सरकारी मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण सेंटर, भ्रान्यान विधि विज्ञान प्रयोगशाला हेतु भुमि पुनर्ग्रहण और फसल सब्जी विपणन हेतु रिटेल आउटलेट निर्माण को लेकर भुमि चिन्हित करने का निर्देश दिये।
सभी प्रखंड मुख्यालय एवं पंचायतों में स्टेडियम एवं खेल मैदान निर्माण के लिए भुमि प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही डीसी ने 19 नये आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण के लिए अंचल अधिकारी को भुमि चिन्हित करने को कहा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के जीर्णोद्धार कार्य करने के लिए प्रस्ताव तैयार करें। आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय एवं चापानल का मरम्मतीकरण करने को लेकर संबंधित अधिकारियों प्रस्ताव तैयार करने लिए निर्देश दिया। डीसी ने बिजली विभाग के ईई को बिजली आपूर्ति को लेकर कहा कि हर गांव एवं टोला में बिजली कनेक्शन करने का कार्य करेंगे। एक एक गांव व हर घर में बिजली पहुंचाये। मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान डीडीसी ऋतुराज ने मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं के प्रगति पर जानकारी दिया गया। उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) समेत अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी। डीसी ने अबुआ आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत अधूरे आवास निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आवास योजना से संबंधित जो भी आवास स्वीकृति हो गयी है, उसका निर्माण कार्य शुरू कराना सुनिश्चित करेंगे। डीसी ने कहा कि जिन लाभुकों का बिरसा हरित ग्राम योजना स्वीकृत हुई है, वहां पिट डिगिंग का कार्य शुरू करें। बैठक में मुख्य रूप से एसी पूनम कुजुर, एसडीओ रिया सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुर्णेदु, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, डीटीओ विजय कुमार सोनी, डीएसई अजय कुमार,जिला सहकारिता पदाधिकारी रूमा झा समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद थें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।