Food Department Raids Wheat Traders in Mau to Ensure Minimum Support Price Compliance दो गल्ला व्यापारियों के यहां खाद्य विभाग ने की छापेमारी, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsFood Department Raids Wheat Traders in Mau to Ensure Minimum Support Price Compliance

दो गल्ला व्यापारियों के यहां खाद्य विभाग ने की छापेमारी

Mau News - मऊ में खाद्य विभाग की टीम ने सलाहाबाद क्षेत्र में दो गल्ला व्यापारियों पर छापेमारी की। जांच के दौरान गोदाम में गेहूं के स्टॉक और अभिलेखों का मिलान किया गया। व्यापारियों को चेतावनी दी गई कि न्यूनतम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 9 May 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
दो गल्ला व्यापारियों के यहां खाद्य विभाग ने की छापेमारी

मऊ। खाद्य विभाग की टीम ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनय प्रताप सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को जनपद के सलाहाबाद क्षेत्र में स्थित दो गल्ला व्यापारियों के यहां छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गोदामों में रखे गेहूं के स्टाक का निरीक्षण किया। साथ ही अभिलेखों का मिलान किया। व्यापारियों को चेतावनी दी कि किसी भी दशा में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम रेट पर गेहूं की खरीद पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। गोदाम में रखे स्टाक का सत्यापन करने के बाद यदि खरीद में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि मझवारा क्षेत्र में गल्ला व्यापारियों द्वारा मनमाने तरीके से किसानों से गेहूं क्रय करने की शिकायत मिल रही थी।

इसी को ध्यान में रखते हुए सलाहाबाद में महावली ट्रेडर्स की जांच की गई। मौके पर स्टाक एवं अभिलेखो का मिलान किया गया। साथ हो धिराय एडिबल फूडस की भी जाँच की गई। जांच के दौरान फर्म पर मौजूद स्टाक एवं अभिलेखों का मिलान किया। व्यापारियों द्वारा निर्गत किए गए चालान की जांच की। इसके सत्यापन के लिए विपणन निरीक्षक सदर को निर्देशित किया। कहा कि किसानों से जाँच करें कि उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मूल्य भुगतान तो नहीं किया गया है। व्यापारियों को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर गेहूं की खटीद न करें। यदि समर्थन मूल्य से कम दर पर खरीद की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बंधित व्यापारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। जनपद के अपंजीकृत व्यापारियों के विरुद्ध भी सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में किसी भी व्यापारी द्वारा गेहूं का अवैध भंडारण करता हुआ पाया जायेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। साथ ही एक किसान जो अपना गेहूं व्यापारी को विक्रय करने जा रहा था, उसे सरकारी क्रय के विषय में अवगत कराकर उसका गेहूं क्रय केन्द्र मऊ सदर पर तौल कराया गया। छापेमारी के दौरान विपणन निरीक्षक रमेश यादव एवं अन्य स्टाफ मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।