World Red Cross Day Celebrated in Shahjahanpur with Community Engagement संकटमें सहयोगी भूमिका का निर्वहन करती रेडक्रास: डॉ. जौहरी, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsWorld Red Cross Day Celebrated in Shahjahanpur with Community Engagement

संकटमें सहयोगी भूमिका का निर्वहन करती रेडक्रास: डॉ. जौहरी

Shahjahnpur News - शाहजहाँपुर में विश्व रेड क्रॉस दिवस पर डॉ. विजय जौहरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीएम के आवास पर भेंट देने का प्रयास किया। हालांकि, डीएम की व्यस्तता के कारण भेंट नहीं हो सकी। यह दिवस मानवता और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 9 May 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
संकटमें सहयोगी भूमिका का निर्वहन करती रेडक्रास: डॉ. जौहरी

शाहजहांपुर। विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सचिव डा. विजय जौहरी के नेतृत्व में रेड क्रॉस के कार्यकर्ताओं ने रेड क्रॉस के अध्यक्ष डीएम के कार्यालय आवास पर पहुंचकर भेंट की। इससे रेड क्रॉस के अग्रिम जनहित कार्यक्रमों की रूप रेखा बनाई जा सके, लेकिन डीएम के व्यस्त होने के कारण भेंट न हो सकी। उनके आवासीय कार्यालय द्वारा नौ मई को सुबह 11 बजे का समय दिया गया है। डा. विजय जौहरी ने बताया कि, विश्व रेड क्रॉस दिवस प्रथम शांति नोबेल पुरस्कार प्राप्त एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के संस्थापक हेनरी डोनेट के जन्म दिवस के अवसर पर बनाया जाता है।

इनका जन्म आठ मई 1828 में हुआ था और 17 फरवरी 1863 जानेबा स्विट्जरलैंड में इसकी स्थापना हुई। पहला रेड क्रॉस दिवस आठ मई 1948 में मनाया गया था। यह दिन मानवता, करुणा और सेवा की भावना को समर्पित है। रेड क्रॉस सोसाइटी एक ऐसी संस्था है, जो आपदा युद्ध महामारी या किसी प्रकार की संकट की स्थिति में सहयोगी भूमिका का निर्वहन करती है। इस अवसर पर अग्रज जौहरी, अवनीश सक्सेना, डा. इकरार फारूखी, नामित दीक्षित, पवन सक्सेना, डा. मुजीब, डा. उस्मान अली, साजिद हसन खान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।