भागदौड़ भरी जिंदगी में ध्यान जरूरी
Badaun News - पुलिस परेड ग्राउंड में कांस्टेबल के प्रशिक्षण के पहले दिन हार्टफुलनेस संस्था द्वारा ध्यान और मानसिक एकाग्रता पर चर्चा की गई। जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में शांति के...

पुलिस परेड ग्राउंड में कांस्टेबल के प्रशिक्षण में हार्टफुलनेस संस्था के तीन दिवसीय शिविर के प्रथम दिन में ध्यान और उसकी आवश्यकता के ऊपर विस्तार से चर्चा की गयी। शुभारंभ जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने किया। उन्होंने कहा कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम सभी को शांति के कुछ क्षणों की आवश्यकता है। प्रतिसार निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अर्जुन की तरह चिड़िया की आंख पर सटीक निशाना लगाने के लिए मानसिक एकाग्रता की आवश्यकता है। जोनल कोआर्डिनेटर अनुज सक्सेना, आरसीटी प्रभारी दिनेश कुमार, आरसीटी मेजर अनिल यादव एवं पीटीआई शिवकुमार, संजीव कुमार सिंह मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।