kia carens petrol variant gets 58 percent customers भारतीय मार्केट में 200000 यूनिट से ज्यादा बिक चुकी है ये MPV, इस वैरिएंट को 58% लोगों ने खरीदा, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़kia carens petrol variant gets 58 percent customers

भारतीय मार्केट में 200000 यूनिट से ज्यादा बिक चुकी है ये MPV, इस वैरिएंट को 58% लोगों ने खरीदा

किआ कैरेंस भारतीय ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर एमपीवी में से एक है। बता दें कि साल 2021 में लॉन्च होने के बाद अब तक इस एमपीवी ने भारतीय मार्केट में 2 लाख यूनिट से ज्यादा की बिक्री कर डाली है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on
भारतीय मार्केट में 200000 यूनिट से ज्यादा बिक चुकी है ये MPV, इस वैरिएंट को 58% लोगों ने खरीदा
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

किआ कैरेंस भारतीय ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर एमपीवी में से एक है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2021 में लॉन्च होने के बाद अब तक इस एमपीवी ने भारतीय मार्केट में 2 लाख यूनिट से ज्यादा की बिक्री कर डाली है। बता दें कि कंपनी ने हाल में ही इस एमपीवी के अपडेटेड वर्जन किआ कैरेंस क्लेविस (Kia Carens Clavis) को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने ऐलान किया कि 58 पर्सेंट ग्राहक किआ कैरेंस के पेट्रोल वैरिएंट को खरीदते हैं। जबकि 42 पर्सेंट ग्राहकों की पसंद डीजल वैरिएंट है। आइए जानते हैं इस एमपीवी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:3 महीने पहले आई इस SUV का बढ़ गया 'भाव', अब खरीदने इतने ₹ ज्यादा लगेंगे

धांसू हैं एमपीवी के फीचर्स

किआ कैरेंस में फीचर्स के तौर पर वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल के अलावा 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें और सिंगल पेन सनरूफ दिए गए हैं। इसके अलावा, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मौजूद हैं। भारतीय मार्केट में किआ कैरेंस का मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा, टोयोटा रूमियन और मारुति XL6 जैसी एमपीवी से होता है।

ये भी पढ़ें:मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रहे रॉयल एनफील्ड के कई धांसू मॉडल, जानिए डिटेल्स

इतनी है कार की कीमत

दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो किया कैरेंस में तीन इंजन का ऑप्शन मिलता है। ग्राहकों को एमपीवी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का डीजन इंजन दिया गया है। ग्राहकों को ट्रांसमिशन ऑप्शन के तौर पर कार में मैनुअल और डीसीट के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी मिलता है भारतीय मार्केट में किआ कैरेंस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.60 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 19.70 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि कंपनी ने किआ कैरेंस के अपडेट के तौर पर किआ क्लैविस को ग्राहकों के लिए ला दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।