मार्केट में 5 धांसू कारों के साथ एंट्री करने जा रही टाटा, इनमें EV भी है शामिल; जानिए पूरी डिटेल्स
टाटा मोटर्स आने वाले महीनों में भारतीय मार्केट में कई नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि इन अपकमिंग कारों को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है।

निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, टाटा मोटर्स (Tata Motors) आने वाले महीनों में भारतीय मार्केट में कई नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि इन कारों में इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल है। इन अपकमिंग कारों को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। आइए जानते हैं ऐसी ही अपकमिंग 5 टाटा कारों के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Tata Nexon
₹ 8 - 15.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Tigor
₹ 6 - 9.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Curvv
₹ 10 - 19.52 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Harrier
₹ 15 - 26.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Punch
₹ 6.2 - 10.32 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
इस दिन आएगी नई अल्ट्रोज
टाटा हैरियर ईवी लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हैरियर ईवी में ग्राहकों को 500 से ज्यादा की रेंज मिल सकती है। इसके आने के बाद, कंपनी सिएरा ईवी को पेश करने की योजना बना रही है जिसे इसी साल पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वैरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी अपनी पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रोज के अपडेटेड वर्जन को भी लॉन्च करने जा रही है। इसे आगामी 22 मई, 2025 को लॉन्च किया जाएगा।
नई पंच की भी होगी एंट्री
दूसरी ओर कंपनी अपनी टाटा सिएरा के ICE वर्जन को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि टाटा सिएरा को जनवरी, 2025 में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस भी किया गया था। इसके अलावा, कंपनी टाटा पच को भी अपडेट करने जा रही है। बता दें कि कई बार टाटा पंच फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। नई पंच में ग्राहकों को बदला हुआ एक्सटीरियर और इंटीरियर देखने को मिलेगा। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।