डिस्काउंट हो तो ऐसा! कंपनी ने एक झटके में इस कार को कर दिया ₹3.60 लाख सस्ता, अब इतने में मिल रही
भारतीय बाजार में इसकी गितनी सबसे लग्जरी और प्रीमियम कारों में होती है। भारत में इसका मुकाबला, महिंद्रा XUV700, टाटा सफारी, वोक्सवैगन टिगुआन, MG ग्लोस्टर, हुंडई टक्सन और टोयोटा फॉर्च्यूनर से होता है।

जीप इंडिया मई में अपनी प्रीमियम SUVs पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल जीप मेरिडियन को खरीदते हैं तब ग्राहकों को भारी-भरकम डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी इस मॉडल पर कंज्यूमर ऑफर और कॉर्पोरेट ऑफर के साथ स्पेशल ऑफर दे रही है। मेरेडियन एक 7-सीटर SUV है। भारतीय बाजार में इसकी गितनी सबसे लग्जरी और प्रीमियम कारों में होती है। भारत में इसका मुकाबला, महिंद्रा XUV700, टाटा सफारी, वोक्सवैगन टिगुआन, MG ग्लोस्टर, हुंडई टक्सन और टोयोटा फॉर्च्यूनर से होता है।
दरअसल, कंपनी मेरिडियन पर इस महीने कुल 3.60 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 2.30 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट और 1.30 लाख रुपए के स्पेशल बेनिफिट शामिल हैं। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपए है। ऐसे में इस डिस्काउंट के बाद इसकी घटकर 21.4 लाख रुपए हो गई है। ऐसे में आप इस महीने अपने लिए कोई प्रीमियम SUV की तलाश कर रहे हैं, तब मेरेडियन को खरीदने का बढ़िया मौका है।
जीप मेरिडियन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
जीप मेरिडियन के फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रीस्टैंडिंग 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.2-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए हैं। गाड़ी में लेदर में लिपटा स्टीयरिंग व्हील, एक वायरलेस चार्जर, 9-स्पीकर अल्पाइन साउंड सिस्टम दिया है। टॉप-स्पेक ओवरलैंड में अब 11 से ज्यादा फीचर्स और एडवांस यूकनेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ सेफ्टी के लिए एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल के अलावा एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) सूट मिलता है।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।