सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच इस राज्य में पटाखों व ड्रोन पर रोक, सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी दी चेतावनी
लोगों को चेतावनी देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की नकारात्मकता और किसी भी तरह की देश विरोधी पोस्ट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए उन्होंने लोगों को ऐसी किसी हरकत से बचने की सलाह दी।

पाकिस्तान के साथ सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच गुजरात सरकार ने हफ्ते भर के लिए राज्य में पटाखे चलाने या ड्रोन के इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इस महीने की 15 तारीख तक किसी भी समारोह या कार्यक्रम में पटाखे या ड्रोन की अनुमति नहीं होगी। कृपया सहयोग करें और दिशा-निर्देशों का पालन करें।' दरअसल सरकार ने यह रोक इसलिए लगाई है, ताकि पाकिस्तान की तरफ से किसी भी तरह की गोलीबारी या ड्रोन हमला होने पर उसके बारे में प्रशासन व लोगों को तुरंत सूचना मिल सके। लोग उसे साधारण पटाखों की आवाज या साधारण ड्रोन समझने की भूल ना करें।
इसके अलावा दोनों देशों के बीच बने युद्ध के हालात के बीच सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और भड़काऊ पोस्ट्स की भी बाढ़ सी आ गई है। जिसके चलते गुजरात में पुलिस ने राष्ट्र विरोधी भावनाएं फैलाने और सेना का मनोबल गिराने के आरोप में 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की हैं। प्रदेश के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी और साथ ही सभी लोगों को चेतावनी भी दी कि सोशल मीडिया पर इस तरह की नकारात्मकता और किसी भी तरह की देश विरोधी पोस्ट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए लोगों से नियमों को बनाए रखने और उनका सम्मान करने के लिए कहा।
इस बारे में बताते हुए गृहमंत्री हर्ष संघवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'गुजरात के विभिन्न जिलों में गुरुवार को सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से देश विरोधी, खासकर अपने देश की सेना का मनोबल तोड़ने वाली पोस्ट करने वाले 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस प्रकार की कोई भी हरकत गुजरात में नहीं चलेगी। इसके लिए पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए इस प्रकार की सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कड़ी नजर रख रही है। कोई भी पोस्ट नजर में आने पर पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी।' हालांकि संघवी ने एफआईआर किन लोगों के खिलाफ और कहां पर हुई, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।