आंधी से गिरे सात बिजली के खंभे, कई गांवों के बत्ती गुल
Sonbhadra News - कोन क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम तेज आंधी और बारिश के कारण सात बिजली के खंभे गिर गए। इससे कई गांवों में अंधेरा छा गया और बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों ने जर्जर तारों और खंभों को बदलने की मांग की...

कोन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय क्षेत्र के कनहर नदी के पूर्वी भाग में शुक्रवार देर शाम आई तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली के सात खंभे गिर गई। इससे कनहर नदी का पूर्वी भाग अंधेरे में डूब गया। कई गांवों की बत्ती गुल हो गई। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोन ब्लाक क्षेत्र में शुक्रवार की शाम आई तेज आंधी और बारिश के कारण सात बिजली के खंभे गिर गए। इससे कोन, पडरक्ष, हर्रा, कुड़वा, कचनरवा, मिश्री, बागेसोती, देवाटन, नकतवार, नेकहा, केवाल, करईल, गिधिया, रामगढ़ समेत कई क्षेत्रों में अंधेरा छा गया। बिजली आपूर्ति ठप होने से पेयजल संकट भी उत्पन्न हो गया है।
इस आपदा का सबसे ज़्यादा असर उन घरों पर पड़ा है, जहां विवाह समारोह की तैयारियाँ चल रही थीं। स्थानीय ग्रामीण नन्दलाल, अरविंद, भगवान, कपूरचंद आदि का कहना है कि क्षेत्र में वर्षों पुराने जर्जर तार, पोल और उपकरण अब भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं। ज़रा सी तेज़ हवा में ये बार-बार गिर जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में जनसंख्या और बिजली उपकरणों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है, लेकिन बिजली विभाग द्वारा अब तक तार और पोल बदलने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे उपभोक्ताओं में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों ने संबंधित उच्चाधिकारियों से जर्जर तारों और पोल को तत्काल बदलवाने की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक बिजली कर्मी मरम्मत कार्य में जुटे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।