Pakistan had infiltrated using Turkey SONGAR drone India had destroyed it how dangerous was it तुर्किए के SONGAR ड्रोन से पाक ने की थी घुसपैठ, भारत ने कर दिया था खाक; कितना था खतरनाक, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan had infiltrated using Turkey SONGAR drone India had destroyed it how dangerous was it

तुर्किए के SONGAR ड्रोन से पाक ने की थी घुसपैठ, भारत ने कर दिया था खाक; कितना था खतरनाक

पाकिस्तान की नापाक हरकतों का साथ देने के लिए तुर्किए उसे SONGAR हथियारबंद ड्रोन सौंप दी थी। इन ड्रोन का इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत में घुसपैठ करने के लिए की थी, जिसे भारत ने हवा में खाक कर दिया है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
तुर्किए के SONGAR ड्रोन से पाक ने की थी घुसपैठ, भारत ने कर दिया था खाक; कितना था खतरनाक

पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी कायरता का परिचय देते हुए 8-9 मई की रात भारत पर बड़ा हमला बोला। गुरुवार रात सीमा पार से भेजे गए करीब 400 ड्रोन और मिसाइलों ने पंजाब, जम्मू और राजस्थान के कई इलाकों को निशाना बनाया। और हैरानी की बात यह है कि इस हमले में पाकिस्तान को तुर्किए से मिले SONGAR हथियारबंद ड्रोन का इस्तेमाल किया।

विदेश मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने इस हमले के लिए 36 जगहों पर एकसाथ ड्रोन भेजे। पाकिस्तान की फौज ने एलओसी पर भारी हथियारों से फायरिंग भी की।

पाकिस्तान की इस कायराना हरकत में उसका नया 'मित्र' तुर्किए पूरी तरह शामिल है। जिन ड्रोन से हमला किया गया, वो तुर्किये की ASISGUARD कंपनी के SONGAR हथियारबंद ड्रोन थे। ये ड्रोन न सिर्फ गोलियां चला सकते हैं बल्कि 40mm ग्रेनेड लॉन्चर से भी लैस हैं। तुर्किए ने न सिर्फ इन्हें पाकिस्तान को दिया, बल्कि उसके राष्ट्रपति एर्दोआन ने इस हमले के बाद पाकिस्तान का समर्थन भी खुलकर किया।

कितरना खतरनाक SONGAR ड्रोन?

SONGAR ड्रोन में एक कैलिबर की मशीनगन लगी होती है, जो 200 राउंड तक लगातार फायर कर सकती है। यानी ये ड्रोन हवा में उड़ते हुए गोलियों की बारिश करने में सक्षम है। यह ड्रोन 3 किलोमीटर तक दुश्मन के इलाके में जाकर हमला कर सकता है। इसकी ऑपरेटिंग ऊंचाई 2,800 मीटर तक है, जिससे इसे नीचे से ट्रैक करना और गिराना मुश्किल हो जाता है।

करता है रियल टाइम टारगेटिंग

इस ड्रोन में रीयल-टाइम वीडियो ट्रांसमिशन सिस्टम लगा होता है, जो इसे जमीन पर बैठे ऑपरेटर को लाइव फीड देता है। इसका मतलब है कि टारगेट को देखते ही तुरंत फायर किया जा सकता है। SONGAR ड्रोन जीपीएस के जरिए दुश्मन की लोकेशन को लॉक करता है और ऑटोमेटेड फायरिंग मैकेनिज्म के जरिए चलती उड़ान में भी टारगेट को सटीक निशाना बना सकता है।

अगर कम्युनिकेशन टूट जाए या बैटरी खत्म हो जाए, तो इसमें रिटर्न-टू-होम सिस्टम होता है जो इसे अपने बेस पर वापसी करा देता है। जनवरी 2024 में तुर्किए ने इस ड्रोन को और घातक बनाते हुए 40एमएम मल्टी ग्रेनेड लॉन्चर से लैस कर दिया, जिससे ये जमीन पर बड़ी तबाही मचा सकता है।

ये भी पढ़ें:जम्मू से जैसलमेर तक ब्लैकआउट, सायरन और धमाके; रात होते नापाक हिमाकत फिर शुरू
ये भी पढ़ें:पाक पर बड़ी आर्थिक चोट की तैयारी, IMF के बेलआउट पैकेज पर मतदान से दूर रहा भारत
ये भी पढ़ें:LIVE: नापाक हरकतों से बाज नहीं आया पाकिस्तान, पूंछ-कुपवाड़ा में की भारी गोलीबारी

गौरतलब है कि तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोआन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को फोन कर कहा कि तुर्किए पाकिस्तान के साथ खड़ा है और भारत की मिसाइल कार्रवाई की निंदा करता है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि भारत-पाक तनाव पर अंतरराष्ट्रीय जांच होनी चाहिए, यानी भारत को ही कठघरे में खड़ा कर दिया। वहीं भारत ने साफ कर दिया है कि अपनी संप्रभुता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान की हर नापाक कोशिश का माकूल जवाब दिया जाएगा, चाहे वह मिसाइल हो, ड्रोन हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।