India Thwarts Pakistan s Drone Attacks Amid Rising Tensions अपडेट:: ब्यूरो-- डीपी-1-- ऑपरेशन सिंदूर:: पाक का नापाक प्रयास फिर नाकाम, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Thwarts Pakistan s Drone Attacks Amid Rising Tensions

अपडेट:: ब्यूरो-- डीपी-1-- ऑपरेशन सिंदूर:: पाक का नापाक प्रयास फिर नाकाम

फ्लैग: पाक ने लेह से सर क्रीक तक 36 स्थानों पर 300 से 400 तक

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
अपडेट:: ब्यूरो-- डीपी-1-- ऑपरेशन सिंदूर:: पाक का नापाक प्रयास फिर नाकाम

नई दिल्ली, मदन जैड़ा। भारत ने पाकिस्तान के नापाक प्रयास को एक बार फिर नाकाम कर दिया। गुरुवार की शाम को पाकिस्तान की तरफ से लेह से लेकर सर क्रीक तक 36 स्थानों पर 300-400 ड्रोन हमले किए गये जिन्हें भारत ने नाकाम कर दिया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री, सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने यहां शुक्रवार को आपरेशन सिंदूर को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ड्रोन हमलों के पीछे भारत की वायु रक्षा प्रणाली को परखना और खुफिया जानकारी एकत्र करना था।

सोफिया कुरैशी ने कहा कि इसके अलावा सशस्त्र ड्रोन के जरिए बठिंडा सैन्य प्रतिष्ठान पर हमला भी किया गया जिसे नाकाम कर दिया गया। इसके अलावा एलओसी पर उरी, तंगधार, राजौरी, पुंछ आदि में भी भारी कैलीबर के हथियारों से फायरिंग की गई। भारत की जवाबी फायरिंग में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है जबकि भारत के भी कुछ जवान हताहत हुए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जिस ड्रोन से भारत पर हमला किया, उनके मलबे की जांच की गई है, इसका नाम असीसगार्ड सोंगर ड्रोन है, जो तुर्किए में निर्मित है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान के हमलों के जवाब में भारत ने चार ड्रोन हमले किए, जिसमें पाक का एक एडी राडार सिस्टम ध्वस्त कर दिया गया। नौसेना का इस्तेमाल नहीं रक्षा और विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कराची में नौसेना के हमलों की बात को गलत बताया है। सूत्रों के अनुसार अभी इस ऑपरेशन में नौसेना का इस्तेमाल नहीं किया गया है। थल सेना और वायुसेना ही परे ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। हालांकि नौसेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। नागरिक विमानों को ढाल बना रहा पाकिस्तान नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान नागरिक विमानों को अपने लिए ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। शाम को प्रेस कान्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि एक तरफ पाकिस्तान भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ उसने नागरिक विमानों के लिए एयरस्पेस को बंद नहीं किया है। नतीजा यह है कि कराची और लाहौर हवाई अड्डों से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों की उड़ानें जारी हैं। उसके द्वारा लगातार भारतीय वायुक्षेत्र का उल्लंघन किया जा रहा है लेकिन नागरिक विमानों के संचालन के कारण वायुसेना को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय वायुसेना बेहद संयम के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान देशी और अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहा है। कर्नल सोफिया ने एक स्क्रीनशॉट के जरिये दिखाया कि किस प्रकार पंजाब सेक्टर में हाई एयर डिफेंस अलर्ट स्थति के दौरान पाकिस्तान द्वारा नागरिक विमान उडाये जा रहे हैं। उन्होंने अप्लीकेशन फ्लाइट रेडार 24 का डेटा दिखाया, जिसमें भारतीय पक्ष का हवाई क्षेत्र, घोषित बंद के कारण नागरिक हवाई यातायात से पूरी तरह से रहित है, जबकि कराची और लाहौर के बीच के हवाई अड्डे के मार्ग पर नागरिक विमान उड़ान भर रहे हैं। उन्होंने एक विमान का ट्रैकिंग डाटा भी दिखाया। इसमें दिखाया गया है कि फ्लाईनेस एविएशन का एयरबस 320 विमान शाम 5.50 बजे दम्माम से उडान भरकर रात 9.10 बजे लाहौर में उतरा। इसके बावजूद भारतीय वायुसेना ने अपनी प्रतिक्रिया में काफी संयम दिखाया और अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमान सेवा की सुरक्षा सुनिश्चित की। दरअसल, यह पाकिस्तान की सोची समझी धूर्ततापूर्ण रणनीति है। वह नागरिक विमानों को ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। उसे लगता था कि ऐसे में या तो भारतीय वायुसेना कोई कारवाई नहीं कर पाएगा या फिर कोई गलती कर बैठेगी। यानी पाकिस्तान विमान यात्रियों के जीवन को दांव पर लगा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।