कविगुरु के व्यक्तित्व और कृतित्व को नमन
Prayagraj News - बंगाली सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन ने कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की 164वीं जयंती मनाई। कार्यक्रमों में प्रभात फेरी, रवींद्र संगीत की प्रस्तुति, और रवींद्रालय सभागार में ‘आनंद उत्सव’ शामिल थे। शिक्षिकाओं और...

बंगाली सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन की ओर से कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की 164वीं जयंती पर रंगारंग कार्यक्रम हुए। जयंती पर सुबह स्वरबितान म्यूजिक सोसाइटी, सुरोश्री, पूर्णिमा सम्मेलनी, जगत तारन गोल्डेन जुबली व इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकालकर रवींद्र संगीत की प्रस्तुति की। वहीं, बंगला समाज से जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों ने टैगोर टाउन स्थित गोल पार्क में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर कविगुरु के व्यक्तित्व व कृतित्व को नमन किया। शाम को रवींद्रालय सभागार में ‘आनंद उत्सव नाम से कविगुरु की कविताओं व गीतों पर आधारित कार्यक्रम हुआ। शिक्षिका उमा बनर्जी के निर्देशन में विद्यार्थियों ने कविगुरु के गीतों का सजीव मिश्रण किया।
कविगुरु के एक्टी नमस्कार प्रोभू, आमार सकोलो रशेर, फूले फूले दोले दोले, जागोरोने जाए बिभाभोरी, प्रेमेरो जुआरे भाषाबे दोहारे बाधन खुले दाओ व आमार बेला जे जाए साझ बेलाते जैसे गीतों पर श्रोता मंत्रमुग्ध होते रहे। सायोनी भट्टाचार्य की कोरियोग्राफी में अहोना भट्टाचार्य, अरणिमा सेनदत्ता, दृष्टा चटर्जी, हिमानी बोस व परनिका चक्रवर्ती आदि ने रवींद्र नृत्य की प्रस्तुति से समां बांधा। इनके साथ संगत के जरिए सिंथेसाइजर पर जयंतो बोस, तबले पर अखिलेश चंद्र गौतम, व रविशंकर ने बांसुरी बजाई। संचालन अरनबी बनर्जी व एसोसिएशन के सहसचिव संजीव चंद्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. असीम मुखर्जी, पार्षद शिवसेवक सिंह, ध्रुव दासगुप्त, अरिंदम घोष, देवराज चटर्जी, गोपाल बोस, सुदीप मुखर्जी, शर्मिला चटर्जी, देवव्रत साहा, अरुण देव, बेला मित्तल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।