Public Dialogue Event Focuses on Development Plans in Hilsa जनता से विकास योजनाओं पर मांगे गए सुझाव, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPublic Dialogue Event Focuses on Development Plans in Hilsa

जनता से विकास योजनाओं पर मांगे गए सुझाव

जनता से विकास योजनाओं पर मांगे गए सुझाव जनता से विकास योजनाओं पर मांगे गए सुझाव

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 9 May 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
जनता से विकास योजनाओं पर मांगे गए सुझाव

जनता से विकास योजनाओं पर मांगे गए सुझाव नल-जल, नाली और आवास योजनाओं पर विशेष फोकस हिलसा के अर्जुन टोला में हुआ 'आपका शहर, आपकी बात जनसंवाद कार्यक्रम फोटो : 08हिलसा03- हिलसा नगर परिषद के वार्ड संख्या 4 में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य पार्षद धनंजय कुमार व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद द्वारा ‘आपका शहर, आपकी बात जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को वार्ड संख्या चार के अर्जुन टोला में किया गया। नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर चल रही इस पहल के तहत आमजन की समस्याएं सुनी गईं और विकास योजनाओं पर सुझाव लिए गए। जनसंवाद में लोगों ने नल-जल योजना की मरम्मत, छूटे हुए घरों में कनेक्शन देने और मानसून पूर्व सभी नालों की सफाई की मांग प्रमुखता से उठाई।

साथ ही, गली-नाली, आवास योजना और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था जैसे विषयों पर सुझाव लिए गए। नगर परिषद ने जनता को अब तक की संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी। मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने कहा कि इस संवाद का उद्देश्य है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और कोई भी वार्ड विकास से वंचित न रह जाए। सभी वार्डों की समस्याओं को सुनकर उसके समाधान का प्रयास किया जाएगा। मौके पर उप मुख्य पार्षद दुर्गा देवी, श्रम अधीक्षक अश्विनी कुमार, नगर प्रबंधक कुमार गौतम, स्वच्छता पदाधिकारी उज्ज्वल आनंद, लेखापाल पिंटू कुमार, वार्ड पार्षद राकेश कुमार, प्रधान सहायक अलबेला प्रसाद आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।