सतर्कता : सीमांचल एक्सप्रेस में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
फारबिसगंज में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण रेल प्रशासन ने सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन की सुरक्षा बढ़ा दी है। आरपीएफ ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया और यात्रियों को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने के...

फारबिसगंज, निज संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए रेल प्रशासन ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। खासतौर पर नेपाल सीमा से खुलने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन की सुरक्षा को मजबूत किया गया है। गुरुवार रात जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली सीमांचल ट्रेन में आरपीएफ ने मोर्चा संभालते हुए व्यापक तलाशी अभियान चलाया। ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले ही यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। आरपीएफ कर्मियों ने यात्रियों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या सामान की सूचना तुरंत आरपीएफ, जीआरपी या नजदीकी रेल अधिकारी को दें। साथ ही, यात्रियों को सुरक्षित खाद्य पदार्थों के सेवन और अजनबी वस्तुओं से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई।
स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा ने बताया कि रेलवे प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं, आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा जांच और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।बता दें कि सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन भारत-नेपाल की खुली सीमा जोगबनी से शुरू होती है, जिसे देखते हुए इसकी सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।