Strategic Partnership Announced Between MNIT and Zoho for Startup Innovation in Prayagraj एमएनएनआईटी और जोहो मिलकर स्टार्टअप पर काम, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsStrategic Partnership Announced Between MNIT and Zoho for Startup Innovation in Prayagraj

एमएनएनआईटी और जोहो मिलकर स्टार्टअप पर काम

Prayagraj News - प्रयागराज में एमएनएनआईटी और जोहो फार स्टार्टअप के बीच एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की गई है। इसका उद्देश्य इनक्यूबेटेड स्टार्टअप्स को जोहो के डिजिटल टूल्स और सेवाओं तक पहुंच प्रदान करना है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 9 May 2025 10:58 AM
share Share
Follow Us on
एमएनएनआईटी और जोहो मिलकर स्टार्टअप पर काम

प्रयागराज। एमएनएनआईटी के नवाचार, इनक्यूबेशन हब और जोहो फार स्टार्टअप के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की गई है, जिसका उद्देश्य हमारे इनक्यूबेटेड स्टार्टअप्स को जोहो के व्यापक डिजिटल टूल्स और सेवाओं तक पहुंचकर प्रदान करना है। यह साझेदारी प्रयागराज को उत्तर भारत के नवाचार केंद्र के रूप में सशक्त करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है, जो युवाओं और नवोन्मेषकों को डिजिटल युग की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगा। साझेदारी में इनक्यूबेटेड स्टार्टअप्स को 1.86 लाख तक के जोहो वालेट क्रेडिट्स, 55 से अधिक एकीकृत एप्लिकेशन्स तक नि:शुल्क पहुंच और तकनीकी मार्गदर्शन व प्रशिक्षण सहायता प्रदान की जाएगी।

हब के सीईओ डॉ. संजय कुमार ने बताया कि पात्र स्टार्टअप्स को एक लाख तक के वालेट क्रेडिट्स मिलेंगे, जिनका उपयोग जोहो के प्रमुख एप्लिकेशन्स आदि के लिए किया जा सकेगा। यदि स्टार्टअप जोहो के साथ डोमेन होस्टिंग करते हैं, तो उन्हें अतिरिक्त 86 हजार रुपये के क्रेडिट्स प्राप्त होंगे, शर्त यह होगी कि होस्टिंग पहले चरण के क्रेडिट्स प्राप्त करने के 15 दिनों के भीतर पूरी की जाए। इसके लिए वेबसाइट www.iihmf.in के माध्यम से इस विशेष कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।