Violence Erupts at Wedding in Jaunpur Guests Assaulted भदोही से आए बारातियो को घरातियों ने पीटा, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsViolence Erupts at Wedding in Jaunpur Guests Assaulted

भदोही से आए बारातियो को घरातियों ने पीटा

Jaunpur News - सरकी। जौनपुर केराकत कोतवाली क्षेत्र के पेसारा गांव मे 8 मई गुरुवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 9 May 2025 12:17 PM
share Share
Follow Us on
भदोही से आए बारातियो को घरातियों ने पीटा

सरकी। जौनपुर केराकत कोतवाली क्षेत्र के पेसारा गांव मे 8 मई गुरुवार की रात ओसानपुर भदोही से आयी बारात में शामिल बारातियों को घरातियों ने पीटकर घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जाता है कि द्वाराचार से पहले बाराती पानी पीने के लिए पहुंचे ही थे कि फ्लोर डीजे संचालक से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई जिसमें उसने अपने सहयोगियों को बुला लिया और बारातियों को लाठी डंडे से पीटने लगा। बारात में आयी मैजिक का शीशा टूट गया वही मैजिक वाहन चालक जय प्रकाश प्रजापति ओसानपुर, भदोही के सिर में गंभीर चोट आई और सहयोगी सुनील पाल को भी चोट आई जिसमे उसने बताया उसका मोबाइल भी मारपीट करने वाले छीन ले गए।

घायलों का निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा। पुलिस और घरातियों के मनाने के बाद द्वाराचार और शादी की रस्में हुई। बारात में आया रथ और डीजे नही बजा शान्ति पूर्वक विवाह संपन्न हुआ। इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी केराकत अवनीश राय ने बताया कि अभी किसी ने तहरीर नही दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।